हो गया खुलासा! आखिर क्यों रोहित शर्मा से छीनी गई ODI की कप्तानी? सामने आई बड़ी वजह

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, जिसमें शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने की वजह टीम में अब सामने आ गई है, जिसे जानकार हर कोई हैरान रह गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 6 October 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया, क्योंकि इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम में जरूर शामिल किया गया, लेकिन उनसे कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को सौंप दी गई है। बीसीसीआई के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने भी सवाल उठाए हैं। वहीं, रोहित के फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया है। ऐसे में अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।

रोहित की जगह गिल बने कप्तान

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन इस बार वनडे टीम में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरा जाएगा। बीसीसीआई ने वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया है।

Shubman Gill replace Rohit Sharma as an odi captain

रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Img: X)

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की वजह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की कप्तानी से हटाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नहीं रखना चाहते थे। टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान रखना संभव नहीं है। इसके अलावा, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि रोहित शर्मा की ड्रेसिंग रूम को अपनी मर्जी से चलाने की आदत चयनकर्ताओं को पसंद नहीं आई। उन्हें डर था कि इससे टीम का माहौल खराब हो सकता है और खिलाड़ियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

गौतम गंभीर के सक्रिय होने का असर

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया, तो वे शुरुआत में छह महीने तक टीम से दूर रहे और ज़्यादा दखल नहीं दिया। लेकिन न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद गंभीर सक्रिय हो गए। उन्होंने टीम के मामलों में दखल देना शुरू किया, जिससे कप्तानी के फैसलों और टीम के माहौल में बदलाव देखने को मिला।

क्या रोहित खेल पाएंगे 2027 का विश्व कप?

अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे, लेकिन उनके भविष्य को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं। माना जा रहा है कि यह उनके लिए आखिरी बड़ी सीरीज हो सकती है। क्रिकेट विश्लेषकों और कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि अगर रोहित को 2027 विश्व कप में खेलना है, तो उन्हें अपनी फॉर्म और फिटनेस को लगातार बनाए रखना होगा। उनका प्रदर्शन और टीम के लिए योगदान भविष्य में उनकी भूमिका को तय करेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 October 2025, 3:35 PM IST