विजय हजारे में रनों की बारिश, फिर क्यों टीम इंडिया से दूर हैं रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार बल्लेबाज़ी कर अपनी क्लास दिखाई है। गायकवाड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ शतक जड़कर महाराष्ट्र को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जबकि पडिक्कल लगातार रन बनाने के बावजूद वनडे टीम से बाहर हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 December 2025, 3:36 PM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"भारतीय क्रिकेट में जब बात उभरते और भरोसेमंद बल्लेबाज़ों की होती है, तो ऋतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं और अपनी तकनीक, संयम और बड़े स्कोर खेलने की क्षमता से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचते रहे हैं। लेकिन सवाल ये भी है कि शानदार प्रदर्शन के बावजूद कब तक दोनों को इग्नोर किया जाएगा? (Image: Internet)
2 / 7 \"Zoom\"विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ और महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की है। उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ते हुए दिखा दिया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले पूरी तरह तैयार हैं। (Image: Internet)
3 / 7 \"Zoom\" जयपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में महाराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के भीतर ही टीम ने 50 रन पर अर्शिन कुलकर्णी, एस. ए. वीर और अंकित बावने जैसे तीन अहम विकेट गंवा दिए। ऐसे मुश्किल हालात में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रीज पर कदम रखा और पारी को संभालते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। (Image: Internet)
4 / 7 \"Zoom\"गायकवाड़ ने जिम्मेदारी भरी लेकिन आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 113 गेंदों में 124 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट्स खेले। उनकी पारी में धैर्य और आक्रमण का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला, जिससे उत्तराखंड के गेंदबाज़ दबाव में नजर आए।
5 / 7 \"Zoom\"अपनी कप्तानी पारी के दौरान गायकवाड़ ने अहम साझेदारियां भी निभाईं। उन्होंने पहले राहुल त्रिपाठी के साथ 50 रन, फिर सत्यजीत बाछव के साथ 109 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अंत में रामकृष्णा घोष के साथ मिलकर उन्होंने महाराष्ट्र को 50 ओवरों में 331/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जिससे टीम मैच में पूरी तरह हावी नजर आई। (Image: Internet)
6 / 7 \"Zoom\"विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के चौथे राउंड में एक और बल्लेबाज़ ने सुर्खियां बटोरीं। कर्नाटक के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने पुडुचेरी के खिलाफ अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में शानदार शतक लगाया। पडिक्कल ने 116 गेंदों में 113 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह टूर्नामेंट में उनका चौथे मैच में तीसरा शतक रहा। (Image: Internet)
7 / 7 \"Zoom\"हालांकि, लगातार रन बनाने के बावजूद देवदत्त पडिक्कल को भारतीय वनडे टीम में अब तक मौका नहीं मिल पाया है। इसकी बड़ी वजह टीम इंडिया में ओपनिंग स्लॉट की भारी प्रतिस्पर्धा है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेलते हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल मौजूद हैं। जिसके चलते पडिक्कल को फिलहाल इंतज़ार करना पड़ रहा है। (Image: Internet)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 December 2025, 3:36 PM IST

Advertisement
Advertisement