जीत का इनाम या सजा? एशिया कप के हीरो को साउथ अफ्रीका T20 टीम से किया बाहर, जानें क्यों लिया ये फैसला

सितंबर में भारत की एशिया कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने मौका नहीं दिया है। इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। अब, आइए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

New Delhi:  टीम इंडिया 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। BCCI ने इस सीरीज के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी है। उपकप्तान शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या वापस मैदान पर लौट आए हैं। दोनों चोट के कारण कुछ समय से बाहर थे। जब ये दोनों स्टार खिलाड़ी लौटे, तो एक और स्टार खिलाड़ी बाहर हो गया।

हैरानी की बात यह है कि इस खिलाड़ी ने कुछ महीने पहले एशिया कप फाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने उसे बाहर कर दिया। अब, यह खिलाड़ी कौन है और टीम कैसी है? आइए एक नजर डालते हैं।

एशिया कप फाइनल में विनिंग शॉट मारा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज से तीन महीने पहले की बात करते हैं। एशिया कप फाइनल में जब इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ, तो हार्दिक पांड्या जैसा स्टार प्लेयर चोटिल हो गया। टीम मैनेजमेंट ने रिंकू सिंह को मौका दिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन फाइनल में उन्हें मौका मिला। हालांकि, वहां उन्हें बैटिंग के ज्यादा मौके नहीं मिले, सिर्फ एक बॉल खेली। हैरानी की बात है कि उन्होंने सिर्फ एक बॉल पर टूर्नामेंट जीत लिया।

उन्होंने इस बॉल पर चौका मारा, जिससे इंडिया एशिया कप विनर बन गया। लेकिन यह विनिंग शॉट टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं कर सका और अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ड्रॉप कर दिया गया है।

IND VS SA: कोहली-गायकवाड़ की ‘विराट’ पार्टनरशिप, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पहाड़ जैसा टारगेट

रिंकू सिंह एक शानदार फिनिशर

रिंकू सिंह एक टैलेंटेड बैट्समैन हैं, उनका रिकॉर्ड यह साफ साबित करता है। उन्होंने 25 मैचों में 42 की एवरेज और 161 के स्ट्राइक रेट से कुल 550 रन बनाए हैं। ये आंकड़े लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए आए हैं, जो कमाल की बात है। वह एक शानदार फिनिशर हैं। लेकिन बदकिस्मती से, वह टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।

एशिया कप से पहले, वह फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। उसके बाद, उन्हें मौका नहीं मिला। एशिया कप में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक फाइनल मैच भी खेला। हालांकि, उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

रिंकू सिंह के अलावा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में दूसरे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। वाइस-कैप्टन शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। गर्दन की चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

15 मेंबर वाली टीम में तीन फास्ट बॉलर भी शामिल हैं: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा। बैटिंग डिपार्टमेंट में कैप्टन सूर्यकुमार यादव, वाइस-कैप्टन शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा और संजू सैमसन शामिल हैं। जितेश और सैमसन दो विकेटकीपर हैं।

हार्दिक की वापसी, सूर्या कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 December 2025, 7:22 PM IST

Advertisement
Advertisement