इस्लामिक कल्चर या फिलिस्तीन का सपोर्ट… क्यों गई रिजवान की कप्तानी? इन दावों ने बढ़ाया विवाद

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने विवादित बयान दिया है। लतीफ का दावा है कि रिज़वान को फिलिस्तीन के समर्थन के कारण कप्तानी से हटाया गया। उन्होंने कोच माइक हेसन की भी भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। रिजवान की जगह शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 October 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

Islamabad: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव हुए हैं और शाहीन अफरीदी को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने मोहम्मद रिज़वान की जगह ली, जो पिछले लगभग एक साल से टीम की कप्तानी कर रहे थे। रिज़वान के हटाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हुई, लेकिन इस बीच पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस मामले में एक नया विवादित बयान दिया है।

क्यों गई रिजवान की कप्तानी?

राशिद लतीफ ने मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी हटाए जाने को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि रिज़वान को कप्तानी से हटाए जाने का कारण फ़िलिस्तीन के प्रति उनका समर्थन था। लतीफ ने कहा, “क्या सिर्फ इसलिए कि उन्होंने फ़िलिस्तीनी झंडा फहराया, उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया? ऐसा लग रहा है कि अब मानसिकता बन रही है कि इस्लामी देशों में एक गैर-इस्लामी क्रिकेट कप्तान की जगह नहीं हो सकती।” यह बयान क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

reason of pakistan remove mohammad Rizwan as odi captaincy

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Img: Internet)

ड्रेसिंग रूम में इस्लामी संस्कृति

राशिद लतीफ ने एक और बड़ा आरोप लगाया है कि इस फैसले के पीछे पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन का हाथ था। उन्होंने कहा कि माइक हेसन ड्रेसिंग रूम में धार्मिक गतिविधियों को पसंद नहीं करते थे और यही वजह थी कि उन्होंने इस तरह का दबाव बनाया। लतीफ ने कहा, “माइक हेसन की टीम में पांच-छह खिलाड़ी हैं जो इस्लामी संस्कृति के पक्षधर हैं, तो ड्रेसिंग रूम में इसे कैसे रोका जा सकता है? जब इंज़माम-उल-हक, सईद अनवर और सकलैन मुश्ताक खेलते थे, तब ऐसी कोई समस्या नहीं थी।”

पाकिस्तान की तीन अलग-अलग कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीनों प्रमुख फॉर्मेट में अब तीन अलग-अलग कप्तान हैं। टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद के हाथ में है, जो वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं। शाहीन अफरीदी वनडे टीम के नए कप्तान बने हैं, जबकि टी20 टीम की कप्तानी सलमान आगा कर रहे हैं। इस व्यवस्था से टीम की रणनीति और नेतृत्व को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

अफरीदी की कप्तानी में क्या होगा टीम का हाल?

पाकिस्तान क्रिकेट में शाहीन अफरीदी के वनडे कप्तान बनने के बाद यह देखना होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। वहीं मोहम्मद रिज़वान के हटाए जाने के पीछे छुपे कारणों को लेकर जारी विवाद और पूर्व खिलाड़ियों के बयान क्रिकेट फैंस के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। आने वाले समय में इस मुद्दे पर और खुलासे हो सकते हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट की रणनीति और नेतृत्व पर भी असर पड़ सकता है।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 21 October 2025, 4:18 PM IST