बीच मैदान चढ़ा इंडियन प्लेयर का पारा, तो ICC ने ठोक दिया जुर्माना, इंग्लिश टीम को भी मिली सजा

आईसीसी ने भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल पर जुर्माना लगाया है। साथ ही आईसीसी ने प्रतीक रावल को एक डिमेरिट अंक भी दिया है। इतना ही नहीं आईसीसी ने इंग्लैंड महिला टीम को भी सजा दी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 July 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: मौजूदा समय में आईसीसी काफी सख्त हो गया है। किसी भी टीम या खिलाड़ियों की कोई गलती माफ नहीं की जा रही है। इसी का शिकार अब टीम इंडिया की युवा ओपनर प्रतिका रावल भी बन गई हैं। आईसीसी ने उन्हें मैदान पर गलत व्यवहार की सजा सुना दी है। आईसीसी ने प्रतिका पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एक ही गलती दो बार दोहराने की वजह से प्रतिका के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गया है।

इतना ही नहीं, आईसीसी की तलवार इंग्लैंड टीम पर भी गिरी है। इंग्लिश टीम पर भी मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन दमदार रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। दीप्ति शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और नाबाद रहीं। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला भी जमकर बोला।

प्रतिका को मिली सजा

दरअसल, भारतीय पारी के 18वें ओवर में प्रतीका इंग्लिश तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर से भिड़ती नजर आईं। आईसीसी के मुताबिक, प्रतीका फाइलर से हुई इस भिड़ंत को रोक सकती थीं। इसके ठीक एक ओवर बाद, प्रतीका ने आउट होने के बाद गेंदबाज सोफिया एक्लेस्टोन के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया। इस वजह से उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है, प्रतीका को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का दोषी पाया गया है। साथ ही मैच फीस के 10 प्रतिशत फाइन लगाया गया है।

इंग्लैंड टीम पर भी लगा जुर्माना

वहीं, प्रतिका रावल के साथ-साथ आईसीसी ने इंग्लिश टीम को भी नहीं बख्शा है। धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंग्लैंड टीम को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.22 का दोषी पाया गया है।

नियमों के अनुसार, अगर टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो ऐसी स्थिति में टीम पर हर लेट ओवर के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इंग्लैंड टीम की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने अपनी गलती मान ली है।

भारत की शानदार जीत

जानकारी के लिए बका दें कि पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने 4 विकेट रहते जीत दर्ज कीहै। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Location : 

Published :