Neeraj Chopra: भारत में पहली बार होगी विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता, जानिए क्या है खास

5 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित होने वाली नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता न केवल भारत के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह विश्वस्तरीय एथलेटिक्स को घरेलू धरती पर लाने की ऐतिहासिक पहल है। इस इवेंट में भारत के स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा 90 मीटर की दूरी पार करने की नई कोशिश करेंगे।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 4 July 2025, 7:48 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के सबसे चमकते सितारे और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा अब अपने नाम से एक ऐतिहासिक खेल आयोजन शुरू कर रहे हैं – नीरज चोपड़ा क्लासिक। यह प्रतियोगिता 5 जुलाई को शाम 6:30 बजे बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित होगी, जहां दुनिया के कुछ बेहतरीन भाला फेंक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

करियर में हर बड़ा खिताब जीत लिया

27 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में लगभग हर बड़ा खिताब जीत लिया है ओलंपिक स्वर्ण, विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग फाइनल्स, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक। अब वह देश में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कर भारतीय खेल जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

आयोजन का उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि भारतीय दर्शकों को विश्व स्तरीय एथलीटों को अपने सामने देखने का अवसर देना भी है। यह प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स के 'कॉन्टिनेंटल टूर' का हिस्सा है और इसे कैटेगरी 'ए' का दर्जा मिला है।

नीरज इस सीज़न में दूसरी बार 90 मीटर की दूरी पार करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने मई में दोहा में 90.12 मीटर थ्रो कर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। अब वह एक साल के अंतराल के बाद भारत में फिर से प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।

यह मेरा सपना था-नीरज

नीरज ने कहा, "यह मेरा सपना था कि भारत में भी एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो, और अब वह सपना साकार हो रहा है। मैंने देश के लिए बहुत कुछ जीता है, अब समय है कि देश को भी कुछ लौटाया जाए।"

प्रतियोगिता में कुल 12 एथलीट हिस्सा लेंगे, जिनमें से 5 पहले ही आगामी विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। हालांकि, दो बड़े नाम ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर चोट और व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए हैं। इसके बावजूद आयोजन की चमक कम नहीं होगी क्योंकि नीरज की लोकप्रियता ही स्टेडियम को भरने के लिए काफी है।

नीरज के कोच और भाला फेंक में विश्व रिकॉर्डधारी जान जेलेज्नी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। यह आयोजन JSW स्पोर्ट्स भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से हो रहा है।

हर वर्ष आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी और भविष्य में इसमें अन्य एथलेटिक्स स्पर्धाएं भी जोड़ी जाएंगी। पहले यह इवेंट पंचकूला में होना था, लेकिन तकनीकी कारणों और सुरक्षा मसलों के चलते इसे बेंगलुरु स्थानांतरित किया गया।

Location : 

Published :