Site icon Hindi Dynamite News

Asia Cup: पाकिस्तान के सिर चढ़ी हार, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार के लिए किया घटिया शब्दों का इस्तेमाल

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच ‘हाथ न मिलाने’ के विवाद ने नया रूप ले लिया है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर अपमानजनक टिप्पणी की।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Asia Cup: पाकिस्तान के सिर चढ़ी हार, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार के लिए किया घटिया शब्दों का इस्तेमाल

Islamabad: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद ने अब और भी तूल पकड़ लिया है। अब मामला सिर्फ ‘हाथ न मिलाने’ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें व्यक्तिगत हमले भी शुरू हो गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने एक लाइव टीवी शो के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘सुअर’ कह दिया।

चैनल आपत्तिजनक कमेंट

यह घटना पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर एक लाइव डिबेट शो के दौरान हुई, जहां मोहम्मद यूसुफ एक क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद थे। यूसुफ ने जानबूझकर सूर्यकुमार यादव का नाम गलत लिया और उन्हें “सुअर” कहकर अपमानित किया। उन्होंने यह भी कहा, “भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं आ पा रहा है। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे अंपायरों और मैच रेफरी का इस्तेमाल करके पाकिस्तान को हराने की कोशिश कर रहे हैं।”

भारत पर लगाए गंभीर आरोप

मोहम्मद यूसुफ ने भारत पर मैच अधिकारियों को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत अंपायरों और मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान टीम को मानसिक रूप से परेशान करने की साज़िश कर रहा है। हालांकि इन आरोपों के कोई ठोस प्रमाण नहीं दिए गए हैं।

यूसुफ ने किया सूर्यकुमार पर अपशब्दों का इस्तेमाल (Img: Internet)

पाकिस्तान की हो रही फजीहत

मैदान पर 7 विकेट से हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया था कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों को टॉस के दौरान और मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ न मिलाने का सुझाव दिया था। PCB ने ICC को पत्र लिखकर पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन ICC ने जांच के बाद इसे खारिज कर दिया।

दी बहिष्कार की धमकी

पाकिस्तान ने यहां तक धमकी दे दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो वे एशिया कप का बहिष्कार कर सकते हैं। लेकिन PCB इस फैसले को लेकर खुद दुविधा में है क्योंकि इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट छोड़ता है, तो ICC अध्यक्ष जय शाह भारी जुर्माना भी लगा सकते हैं।

हैंडशेक विवाद अब खेल भावना से हटकर व्यक्तिगत हमलों और राजनीतिक दबाव का मुद्दा बन चुका है। यूसुफ का बयान इस आग में घी डालने जैसा है, जिसने भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में नई तल्खी भर दी है।

Exit mobile version