‘Messi! Messi!’ से गूंजा कोलकाता, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक फैंस की आई बाढ़- VIDEO में देखें गजब का क्रेज

आधी रात, ठंड और हजारों दीवाने कोलकाता एयरपोर्ट पर ‘मेस्सी! मेस्सी!’ के नारों से गूंज उठा शहर। जैसे ही लियोनेल मेस्सी GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत तड़के पहुंचे, सड़कें जश्न में बदल गईं। अर्जेंटीना के झंडे, ढोल की गूंज और जुनूनी फैंस… मेसी के लिए भी यादगार बनी ये यात्रा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 December 2025, 8:18 AM IST
google-preferred

Kolkata: कोलकाता पूरी तरह से ‘मेस्सी मेनिया’ में डूबा नजर आया, जब अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी शनिवार तड़के सुबह 2:26 बजे शहर पहुंचे। दिसंबर की ठंड के बावजूद हजारों प्रशंसक एयरपोर्ट और सड़कों पर आधी रात के बाद तक डटे रहे। यह आगमन उनके तीन-दिवसीय, चार-शहरों वाले GOAT इंडिया टूर 2025 का हिस्सा था, जिसने शहर में उत्सव का माहौल बना दिया।

एयरपोर्ट पर जश्न का सैलाब

जैसे ही मेस्सी का विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा, इंटरनेशनल अराइवल्स टर्मिनल के गेट नंबर 4 पर माहौल पूरी तरह बदल गया। अर्जेंटीना के झंडे लहराए गए, मोबाइल कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड हुए और ‘मेस्सी! मेस्सी!’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। बच्चों को कंधों पर बैठाया गया, ढोल बजे और रात एक फुटबॉल उत्सव में तब्दील हो गई।

कड़ी सुरक्षा में VIP एग्जिट

भारी भीड़ को देखते हुए मेस्सी को कड़ी सुरक्षा के बीच VIP एग्जिट से बाहर निकाला गया। उनके साथ लुइस सुआरेज़ और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी मौजूद थे। काफिले में उन्हें सीधे होटल ले जाया गया, जिससे सैकड़ों प्रशंसक अपने हीरो की झलक तक नहीं देख पाए। सुबह करीब 3:30 बजे उन्हें होटल के पिछले रास्ते से अंदर ले जाया गया।

होटल बना अर्जेंटीना फैन क्लब

हयात रीजेंसी होटल के बाहर और अंदर प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लॉबी नीली-सफेद जर्सी, स्कार्फ और झंडों से सजी एक अर्जेंटीना फैन क्लब जैसी दिख रही थी। कुछ फैंस पूरी रात जागते रहे, तो कुछ थककर सोफों पर बैठ गए। मेस्सी के ठहरने के लिए कमरा नंबर 730 तय किया गया है और सुरक्षा कारणों से पूरी सातवीं मंजिल सील कर दी गई है।

विदेशी प्रशंसकों की भी दीवानगी

मेस्सी का जादू भारत तक सीमित नहीं रहा। नेपाल से आए एक प्रशंसक ने कहा, “मेस्सी को देखना मेरा सपना था। सिर्फ उन्हें देखने के लिए मैं यहां आया हूं।” भावुक होकर उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर मेस्सी को देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे बयानों ने मेस्सी के प्रति जुनून की गहराई दिखा दी।

2007 से प्यार और 2026 का सपना

एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “मैं 2007 से मेस्सी का फैन हूं। यह सिर्फ पसंद नहीं, प्यार है। मुझे भरोसा है कि अर्जेंटीना 2026 में फिर वर्ल्ड चैंपियन बनेगा।” होटल और एयरपोर्ट के बाहर लगातार गूंजते नारों ने कोलकाता को कुछ घंटों के लिए ब्यूनस आयर्स जैसा बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

रोनाल्डो फैन भी बना मेस्सी का मुरीद

न्यू अलीपुर से आए एक परिवार का बेटा कृष गुप्ता, जो खुद को क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फैन बताता है, भी मेस्सी से मिलने पहुंचा। उसने कहा, “मैं रोनाल्डो को पसंद करता हूं, लेकिन उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी का मेरे शहर आना ऐतिहासिक है। मैं उनसे मिलना और ऑटोग्राफ लेना चाहता हूं।”

यह भी पढ़ें- 14 साल का इंतजार खत्म! लियोनल मेसी ने भारत की धरती पर रखा कदम, 3 दिन तक चलेगा GOAT इंडिया टूर- VIDEO

‘यह सिर्फ दौरा नहीं, उत्सव है’

टूर के प्रमोटर शताद्रु दत्ता ने इसे कोलकाता के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप और आठवां बैलन डी’ओर जीतने के बाद मेस्सी का आना बेहद खास है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि मेस्सी की 70 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया जाएगा, जो दुनिया में अपनी तरह की पहली होगी।

हाई अलर्ट पर शहर

मेस्सी के दौरे को देखते हुए पूरे कोलकाता में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुख्य चौराहों पर पुलिस तैनात है, स्निफर डॉग्स से चेकिंग हो रही है और होटल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। होटल को क्रिसमस थीम पर सजाया गया है, जिसमें विशाल फोंडेंट केक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Lionel Messi India Tour: फुटबॉलर मेसी के भारत दौरे से फैंस में जबरदस्त उत्साह, पीएम मोदी और शाहरुख समेत कई हस्तियों से मिलेंगे

शनिवार से कोलकाता कार्यक्रम की शुरुआत

शनिवार को मेस्सी का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा। वह स्पॉन्सर के साथ मीट-एंड-ग्रीट करेंगे, सॉल्ट लेक स्टेडियम में भव्य सम्मान समारोह में शामिल होंगे और एक प्रदर्शनी मैच देखेंगे। संगीत, डांस और फुटबॉल के इस संगम के साथ कोलकाता में मेस्सी का दौरा एक यादगार उत्सव बन जाएगा।

 

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 13 December 2025, 8:18 AM IST