Sanatan Cricket League: दिल्ली में जानें कब से शुरू होगी सनातन क्रिकेट लीग, देवकी नंदन ठाकुर ने की घोषणा

मथुरा में रविवार को प्रसिद्ध संत देवकी नंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनातन क्रिकेट लीग (SCL) की आधिकारिक घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अनोखी लीग 18 अक्टूबर से शुरू होगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 October 2025, 2:32 AM IST
google-preferred

New Delhi: ब्रजभूमि मथुरा में रविवार को प्रसिद्ध संत देवकी नंदन ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनातन क्रिकेट लीग (SCL) की आधिकारिक घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह अनोखी लीग 18 अक्टूबर से शुरू होगी।

जिसका उद्देश्य खेल के माध्यम से सनातन संस्कृति और भारतीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट आज युवाओं की धड़कन है और अगर उसी खेल के जरिए हम धर्म, संस्कृति और संस्कारों का संदेश दे सकें, तो इससे बड़ा आयोजन कोई नहीं। ‘सनातन क्रिकेट लीग’ सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि यह एक सांस्कृतिक आंदोलन है।

Delhi Weather: दिल्ली में बदले मौसम के तेवर, हल्की ठंड के साथ दिन हुआ सुहावना, जानें कितने डिग्री रहेगा तापमान

देश भर से 8 टीम भाग लेंगी

प्रेसवार्ता के दौरान संत देवकी नंदन ठाकुर ने बताया कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित सनातन क्रिकेट लीग में देशभर की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता के सभी मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 18 अक्टूबर को भव्य तरीके से करनैल सिंह स्टेडियम, पहाड़गंज दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

Delhi CM ने किया कोविड में शहीद परिवारों को सम्मानित; 1 करोड़ की दी सहायता

उद्घाटन से पहले खिलाड़ियों द्वारा ‘गायत्री मंत्र’ और वेदोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल के माध्यम से सनातन संस्कृति और भारतीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 2:32 AM IST