हिंदी
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में एक युवा अनकैप्ड बल्लेबाज़ ने सबका ध्यान खींचा। घरेलू लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद शाहरुख खान की सह-मालिकी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया। खास बात ये है कि वह बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे हैं।
पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन केकेआर टीम में शामिल (Img: Internet)
New Delhi: IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया। इस ऑक्शन में जहां अंतरराष्ट्रीय सितारों पर जमकर पैसा बरसा, वहीं कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी टीमों का ध्यान खींचा। ऑक्शन की सबसे खास बात यह रही कि बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को भी IPL में खेलने का मौका मिला।
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन की एक बड़ी चर्चा सार्थक रंजन को लेकर रही। लोकसभा सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा। सार्थक का बेस प्राइस भी 30 लाख रुपये था और वह उसी कीमत पर शाहरुख खान की सह-मालिकी वाली टीम KKR में शामिल हुए। यह सार्थक रंजन का IPL में पहला सीज़न होगा।
Purnia MP Pappu Yadav’s son, Sarthak Ranjan, was bought by KKR for ₹30 lakh.
After the Lok Sabha elections, Sarthak Ranjan refocused on his cricket career, and today KKR bought him at the IPL auction.
pic.twitter.com/xUgTGVXN4G— Surbhi (@SurrbhiM) December 16, 2025
सार्थक रंजन ने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शानदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा था। ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए 11 मैचों की 10 पारियों में 55 की औसत से 495 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा। सार्थक ने टूर्नामेंट में 56 चौके और 18 छक्के जड़े और वह DPL 2025 के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।
29 वर्षीय सार्थक रंजन पिछले साल मार्च में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने पिता पप्पू यादव के साथ कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि सार्थक की मां रंजीत रंजन कांग्रेस के टिकट पर छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद हैं।
सार्थक रंजन अब तक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए 2 फर्स्ट-क्लास, 4 लिस्ट A और 5 T20 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 28 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट A में उनके नाम 105 रन दर्ज हैं। T20 क्रिकेट में उन्होंने 66 रन बनाए हैं। सार्थक ने नवंबर 2018 में हैदराबाद के खिलाफ फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था, जबकि उनका लिस्ट A और T20 डेब्यू क्रमशः 2017 और 2016 में हुआ था। IPL 2026 उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा मंच साबित हो सकता है।
इस मिनी-ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोलियां लगीं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। यह दिखाता है कि फ्रेंचाइज़ी अब युवा और घरेलू प्रतिभाओं पर भी भरोसा जता रही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस मिनी-ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा। ग्रीन के अलावा KKR ने श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को भी 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। इन खरीददारियों से साफ है कि KKR ने अगले सीज़न के लिए मजबूत टीम बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।