

IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महिला वर्ल्ड कप में मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारती की कप्तान हरमप्रीत कौर ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ ना मिलाकर उन्हें उनकी जगह दिखा दी है, जिसका चर्चा अब जमकर हो रही है।
हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना (Img: Internet)
Colombo: एशिया कप 2025 के विवाद के बाद महिला विश्व कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच ‘हाथ न मिलाने’ का मुद्दा फिर से गरमाया है। आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच इस विवाद के केंद्र में है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन सबसे ध्यान देने वाली बात टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना के बीच हाथ न मिलाना रहा।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया पहले ही कह चुके थे कि इस बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टॉस के समय या मैच के बाद हाथ मिलाने की कोई गारंटी नहीं है। टॉस के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना सीधे डगआउट में चली गईं, वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी उनसे हाथ मिलाने में कोई रुचि नहीं दिखाई। यह वही रवैया है जो एशिया कप 2025 में पुरुष टीमों के बीच देखने को मिला था, जब भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस के समय भी कोई हाथमिलाव नहीं हुआ था।
No Handshake 🤝🏻 between Harmanpreet Kaur and Fatima Sana 😮 pic.twitter.com/20vnipk7Mn
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 5, 2025
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद भी मैचों के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूरी तरह नजरअंदाज किया था, जिससे यह मुद्दा और भी बढ़ गया। तब से इस विवाद ने क्रिकेट के बाहर भी राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दिया है।
NO HANDSHAKE BETWEEN HARMAN & FATIMA SANA !!#ICCWomensCricketWorldCup pic.twitter.com/kz7zOfiT37
— Navin Mittal (@NavinSports) October 5, 2025
महिला विश्व कप 2025 में भारत ने अभी तक एक मैच जीत लिया है, जबकि पाकिस्तान पहले मैच में हार के बाद वापसी की कोशिश कर रही है। टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वे इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहती हैं। हालांकि, पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाली अमनजोत कौर खराब स्वास्थ्य के कारण आज के मैच से बाहर हैं। उनकी जगह रेणुका ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
एशिया कप में ‘हाथ न मिलाने’ का विवाद ट्रॉफी विवाद में भी तब्दील हो गया था। जब भारत ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी हासिल की, तो टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से बाहर चले गए थे। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेल के मैदान से बाहर की दुश्मनी को और गहरा कर दिया है।
इस बार भी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि भावनाओं और राजनीतिक तनाव का भी प्रतिबिंब बन गया है। क्रिकेट प्रेमी इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के साथ-साथ इन सामाजिक और कूटनीतिक पहलुओं पर भी नजर बनाए हुए हैं।