IND vs WI 1st Test: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान गिल की बढ़ी मुश्किलें, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर अभ्यास के दौरान उंगली में चोटिल हो गए। सुंदर की चोट टीम इंडिया के संतुलन पर असर डाल सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 October 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

Ahemdabad: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लग गई, जिससे वे काफी असहज नजर आए। चोट के कारण उन्होंने कैचिंग अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया, जिससे उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह बढ़ गया है।

टीम इंडिया को झटका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उंगली में चोट लगने के बाद सुंदर ने तुरंत कैचिंग ड्रिल्स से खुद को अलग कर लिया। वे असहज महसूस कर रहे थे और काफी चिंतित नजर आए। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल उनके पास जाकर बात करते दिखे। साथ ही रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी भी उनके पास पहुंचे और उनके हाथ की जांच की। टीम के डॉक्टर ने उनके गेंदबाजी हाथ पर अतिरिक्त टेप भी लगाया।

लंबे स्पैल के बावजूद सहज नहीं दिखे सुंदर

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वाशिंगटन सुंदर ने अभ्यास के दौरान गेंदबाजी के लंबे स्पैल डाले, लेकिन वे पूरी तरह सहज नहीं दिखे। चोट के कारण उनकी गति और लाइन-लेंथ में फर्क देखा गया। पिछले अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से सुंदर टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिससे उनका नाम बतौर ऑलराउंडर मजबूत हुआ है।

वाशिंगटन सुंदर (Img: Internet)

यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W: एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, क्या इस बार मिलाएंगे हाथ?

प्लेइंग इलेवन में फेरबदल संभव

अगर सुंदर इस चोट से उबर नहीं पाते हैं, तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा जैसे अन्य ऑलराउंडर विकल्प टीम में मौजूद हैं, लेकिन सुंदर की ऑफ-स्पिन और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ी टीम को संतुलन देती है।

भारत टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नारायण जगदीशन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की टूटी अकड़! BCCI के सामने नकवी ने जोड़े हाथ, सूर्या को लेकर शुरू की नई नौटंकी

मैच कब और कहां देखें?

भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे IST से शुरू होगा। टॉस सुबह 9 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर होगा, जबकि JioCinema और Hotstar ऐप व वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 1 October 2025, 3:37 PM IST