Site icon Hindi Dynamite News

IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। प्रमुख तेज गेंदबाज शमर जोसेफ चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

New Delhi: एशिया कप 2025 के समापन के तुरंत बाद, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पहले ही अपनी टीम जारी कर चुका था। टेस्ट सीरीज की शुरुआत में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और इस बीच वेस्टइंडीज टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

शमर जोसेफ चोट के कारण बाहर

वेस्टइंडीज के प्रमुख तेज गेंदबाज शमर जोसेफ चोटिल हो गए हैं और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी साझा की और बताया कि उनकी फिटनेस की दोबारा जांच बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज़ से पहले की जाएगी।

26 वर्षीय शमर जोसेफ ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तेज़ और धारदार गेंदबाज़ी से क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई थी। भारत के खिलाफ उनके अनुभव और कौशल की टीम को जरूरत थी, ऐसे में उनका बाहर होना वेस्टइंडीज के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है।

जोहान लेने को मिली टीम में जगह

शमर जोसेफ की जगह टीम में शामिल किया गया है 22 वर्षीय ऑलराउंडर जोहान लेने को, जो अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।

जोहान ने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैचों में 495 रन बनाए हैं और 66 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाज़ी औसत 19.03 है और वह चार बार एक पारी में पांच विकेट भी ले चुके हैं। भारत के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

भारत और वेस्टइंडीज की घोषित टीमें

वेस्टइंडीज टीम: रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानासे, जॉन कैंपबेल, टैगनाराइन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे और जेडन सील्स।

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

Exit mobile version