IND vs WI, 2nd Test: शुभमन गिल के माथे से मिटा कलंक, बतौर कप्तान पहली बार हुआ ऐसा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में शुरू हो गया है। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, जो उनके टेस्ट कप्तानी करियर की पहली टॉस जीत है। इससे पहले गिल लगातार छह टेस्ट मैचों में टॉस हार चुके थे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 October 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो चुका है। पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी थी, और अब टीम की नजरें सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने पर हैं। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जो उनके कप्तानी करियर का एक अहम मोड़ साबित हो सकता है। साथ ही उनके नाम पर जो कलंक था वो अब धूल गया।

गिल की कप्तानी में पहली बार जीता टॉस

शुभमन गिल के लिए दिल्ली टेस्ट का टॉस बेहद खास रहा। दरअसल, गिल ने इंग्लैंड दौरे से टेस्ट कप्तानी की शुरुआत की थी, जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की उस टेस्ट सीरीज में गिल एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए थे। भारत ने वह सीरीज 2-2 से ड्रॉ की थी, लेकिन गिल पर "टॉस न जीत पाने" का ठप्पा लग गया था।

इसके बाद, अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भी गिल टॉस हार गए थे। यानी बतौर कप्तान उनके पहले छह टेस्ट मुकाबलों में टॉस जीतना नसीब नहीं हुआ था। अब दिल्ली टेस्ट में पहली बार टॉस जीतकर गिल ने इस 'कलंक' को तोड़ दिया है और यह उनके आत्मविश्वास के लिए बड़ी बात है।

गिल की कप्तानी में दूसरी घरेलू चुनौती

यह मैच शुभमन गिल का भारतीय जमीन पर बतौर कप्तान दूसरा टेस्ट है। घरेलू दर्शकों के सामने कप्तानी करना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए दबाव वाला मौका होता है, लेकिन गिल अब तक बेहतरीन नेतृत्व दिखा रहे हैं। टॉस जीतने के बाद, अब उनकी कोशिश होगी कि बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जाए।

भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं

पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शुभमन गिल ने पहले मुकाबले वाली ही टीम के साथ उतरने का फैसला किया है, जो टीम की स्थिरता और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

वेस्टइंडीज ने किए दो बदलाव

वहीं, वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ब्रैंडन किंग और जोहान लिन को बाहर किया गया है, और उनकी जगह टेविन इमलाच और एंडरसन फिलिप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानासे, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप और जेडन सील्स।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 1:32 PM IST