

IND vs WI 1st Test Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। आज भारत बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश में रहेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत ने वेस्टइंडीज पर लीड मिल गई है। भारत के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल अब अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 142 रन हो गए हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं और भारत अब मेहमान टीम से केवल 20 रन पीछे है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत आज वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश में रहेगा।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स।
Ahmedabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए निराशाजनक साबित हुआ। भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत वेस्टइंडीज से महज 41 रन दूर था। ऐसे में आज भारतीय टीम की नजर वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश में रहेगी।