और कितनी देर…एक्शन में कब दिखेंगे रोहित-कोहली? इस सीरीज पर जल्द फैसला लेगा BCCI

आज के समय में फैंस के मन का सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा कब मैदान पर दिखाई देने वाले हैं? क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज स्थगित कर दी गई है। ऐसे में हर कोई ये बीसीसीआई की नई सोच के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 19 July 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। जिसके बाद सभी के मन में ये सवाल उठने लगा कि क्या अब दोनों खिलाड़ी वनडे से भी संन्यास ले लेंगे? हालांकि, इस सवाल का जवाब तो अब तक नहीं मिला है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही एक्शन में दिखाई देने वाले हैं।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेलनी थी। लेकिन, कई कारणों से इस सीरीज को साल 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद फैंस उदास हो गए, क्योंकि ये ही मौका ता जब वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलते हुए देख पाते। लेकिन, उसके बाद ही ऐसी खबर भी आई कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज स्थगित होने के बाद, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज स्थगित होने के बाद दो देशों के क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को अगस्त में ही सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव दिया था।

BCCI को ODI सीरीज की पेशकश

एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दो देशों में से एक श्रीलंका है। बीसीसीआई फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने का इच्छुक नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज की पेशकश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'हम सीरीज के बारे में फैसला लेंगे लेकिन ऐसा होना नामुमकिन सा लगता है।'

अगस्त का प्लान

ऐसे में बीसीसीआई फिलहाल अगस्त महीने में कोई भी सीरीज नहीं खेलना चाहता है। जिसका साफ मतलब है कि अभी रोहित और कोहली को मैदान पर खेलते देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि, बीसीसीआई इस सीरीज पर ज्यादा फोकस नहीं है।

टेस्ट-टी20 को कहा अलिवदा

जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। दोनों ही दिग्गजों ने 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद अब दोनों टेस्ट को भी अलविदा कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- डेब्यू का अच्छा मौका गंवा बैठे ऋतुराज गायकवाड़! इंग्लैंड जाने से किया इनकार, आखिर ऐसा क्या हुआ?

कब खेलेंगे रो-को?

टीम इंडिया अब अपनी अगली वनडे सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। ऐसे में इन दोनों दिग्गजों के फैंस को अब अक्टूबर महीने का इंतजार करना होगा। हालांकि, टीम इंडिया उसके बाद लगातार वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी।

करो या मरो वाला मुकाबला

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत 2-1 से पीछे चल रहा है। वहीं, टीम का अब करो या मरो वाला मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Location : 

Published :