हिंदी
चौथे T20 मैच लखनऊ में घने कोहरे और प्रदूषण के कारण रद्द हो गया, जिससे फैंस निराश हैं। जिसके बाद से ही ये सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या अहमदाबाद में हवा की गुणवत्ता लखनऊ की तुलना में बेहतर है भी या नहीं? क्या आज का भी मैत रद्द हो जाएगा?
अहमदाबाद AQI रिपोर्ट (Img: Internet)
Ahmedabad: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे T20 मैच रद्द होने से क्रिकेट फैंस में निराशा फैल गई। आमतौर पर बारिश की वजह से मैच रद्द होते हैं, लेकिन इस बार घना कोहरा और खराब विजिबिलिटी इसका मुख्य कारण बनी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हवा की क्वालिटी और दृश्यता इतनी खराब थी कि एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द करना पड़ा।
इस घटना ने न केवल दर्शकों को निराश किया, बल्कि खिलाड़ियों और मैच आयोजकों के लिए भी चिंता बढ़ा दी। अब अहमदाबाद में सीरीज़ के फाइनल को लेकर नई चुनौतियां सामने हैं, क्योंकि उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम संबंधी बाधाओं की संभावना भी बढ़ गई है।
पांचवां और आखिरी T20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद का मैदान आमतौर पर बेहतर खेलने की परिस्थितियों के लिए जाना जाता है और यहां हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। भारत वर्तमान में पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है। चौथा मैच रद्द होने के कारण भारत ने पहले ही सीरीज़ जीतने का मौका लगभग पक्का कर लिया है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास अभी भी सीरीज़ को 2-2 से बराबर करने का अवसर है।
Touchdown Ahmedabad! 👌#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7MiFNo4JWf
— BCCI (@BCCI) December 18, 2025
सीरीज़ फाइनल से पहले अहमदाबाद की हवा की गुणवत्ता पर नजर डालना जरूरी है। चौथे T20 में लखनऊ में प्रदूषण के कारण खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को मास्क पहने हुए देखे गए। अहमदाबाद का हालिया AQI लगभग 139 से 174 के बीच रहा, जिसे 'मीडियम' से 'अस्वास्थ्यकर' कैटेगरी में रखा गया। PM10 का लेवल 115 µg/m³ और PM2.5 का लेवल 89 µg/m³ था। हालांकि यह स्थिति लखनऊ के मुकाबले काफी बेहतर है और विजिबिलिटी पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ने की संभावना है।
लखनऊ में चौथे T20 के दौरान, AQI लगभग 490 तक पहुंच गया था, जिसके कारण मैच को रद्द करना पड़ा। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बाद में कहा कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए कुछ आंकड़े भ्रामक थे। इसके विपरीत, अहमदाबाद में हवा की गुणवत्ता भले ही पूरी तरह आदर्श नहीं है, लेकिन फाइनल मैच के आयोजन में कोई बड़ी रुकावट नहीं आने की उम्मीद है।