Site icon Hindi Dynamite News

IND vs PAK: विवादों के बीच भारत-पाक मैच की निकली हेकड़ी, ये फैक्ट जानकार आप भी रह जाएंगे दंग

14 सितंबर 2025 को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इन मैचों में जबरदस्त उत्साह और देशभर का ध्यान होता है, लेकिन इस बार माहौल कुछ अलग है। टिकट अभी भी उपलब्ध हैं और अभ्यास सत्र में भी दर्शकों की संख्या कम रही।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs PAK: विवादों के बीच भारत-पाक मैच की निकली हेकड़ी, ये फैक्ट जानकार आप भी रह जाएंगे दंग

Dubai: 14 सितंबर 2025 को एशिया कप के मंच पर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत-पाक मैच का क्रिकेट जगत में अलग ही महत्व है। जब भी ये दो टीमें भिड़ती हैं, तो देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्साह और जोश देखने को मिलता है। सड़कें सुनसान हो जाती हैं, लोगों की योजनाएं रद्द हो जाती हैं और सभी की निगाहें केवल मैदान पर टिकी होती हैं। मगर इस बार यह माहौल कुछ अलग है। इस बार के मुकाबले में वो खास रोमांच नजर नहीं आ रहा, जो अक्सर भारत-पाक मुकाबलों के साथ जुड़ा होता है।

पहलगाम हमले का साया

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे। चार महीने बाद भारत में टी20 विश्व कप भी होने वाला है, इसलिए इस मैच की अहमियत और भी बढ़ जाती है। फिर भी, देश में इस मुकाबले के प्रति जो उमंग और जोश होता था, इस बार वह नजर नहीं आ रहा। यह मैच रविवार को खेला जाएगा, लेकिन जो उत्साह आमतौर पर इस दिन देखने को मिलता था, वह कहीं खो सा गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

कम हुई टिकट की बिक्री

सबसे बड़ा चौंकाने वाला तथ्य यह है कि अभी तक इस महत्वपूर्ण मैच के सभी टिकट बिके नहीं हैं। हज़ारों टिकट अभी भी उपलब्ध हैं। भारत के अभ्यास सत्र में भी दर्शकों की संख्या बेहद कम रही। इससे साफ पता चलता है कि इस बार मैच का वह उत्साह नहीं दिख रहा जो पहले हुआ करता था। पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत-पाक मैच हाउसफुल नहीं हुआ। यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक आश्चर्यजनक स्थिति है।

मुकाबले के बहिष्कार की अपील

सोशल मीडिया पर इस मैच का बहिष्कार करने की अपीलें भी की जा रही हैं। इसी वजह से यह भी अंजाना है कि रविवार को बीसीसीआई के कितने अधिकारी इस मैच को देखने मैदान में होंगे। आमतौर पर दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहते हैं, लेकिन इस बार स्थिति भिन्न लग रही है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय टीम को मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति दी है, लेकिन द्विपक्षीय स्तर पर ऐसे मैच आयोजित नहीं किए जाएंगे।

Exit mobile version