IND vs AUS: RO-KO की वापसी के मिले संकेत! क्या टीम इंडिया की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़ा सवाल यही है क्या रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की कप्तानी करेंगे? विराट कोहली और रोहित की वापसी की अटकलें तेज हैं, वहीं युवा खिलाड़ियों को आराम देने की खबर सामने आ रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 October 2025, 11:56 AM IST
google-preferred

Perth: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि कप्तानी कौन करेगा? 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए चयन अहमदाबाद में चल रहे टेस्ट के दौरान होने की संभावना है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

रोहित और कोहली की होगी वापसी?

टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली अब पूरी तरह वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सात महीने का ब्रेक लिया था, लेकिन उनकी हालिया बल्लेबाजी ने दिखा दिया कि वे अब भी टीम इंडिया की रीढ़ हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अहम पारी खेली, वहीं रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई।

Rohit Sharma and Virat Kohli india vs australia

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Img. Internet)

RO-KO की होगी वापसी?

रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाले हैं। ऐसे में उनके फैंस काफी बेसब्री से उन्हें एक बार फिर खेलते देखने के लिए बेकरार हैं।

रोहित की कप्तानी रहेगी बरकरार?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का कोई औपचारिक कारण नहीं है। वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और जब तक वह खुद यह नहीं कहते कि वे सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं, तब तक वह टीम की कप्तानी करते रहेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस सीरीज में भी टीम की अगुवाई करेंगे।

शुभमन गिल को मिल सकता है आराम

युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। वे पिछले एक साल से लगातार सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं, और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें ब्रेक दे सकते हैं। यह कदम उनकी फिटनेस बनाए रखने और आगामी टूर्नामेंट्स के लिए तरोताजा रखने के लिहाज से अहम हो सकता है।

नहीं खेलेंगे पांड्या और पंत

भारत को इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति खलेगी। हार्दिक क्वाड्रिसेप्स की चोट से जूझ रहे हैं, जबकि पंत पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इससे टीम के मध्यक्रम और फिनिशर की भूमिका में चुनौतियां सामने आएंगी।

कोई बड़ा बदलाव नहीं

बीसीसीआई के अनुसार, भारत इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल छह वनडे खेलेगा। ऐसे में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। बोर्ड की प्राथमिकता अगले साल होने वाले घरेलू टी20 विश्व कप और टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम को तैयार करना है।

Location : 
  • Perth

Published : 
  • 4 October 2025, 11:56 AM IST