रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट तैयार! टी20 का ‘सिक्सर किंग’ अब वनडे टीम में करेगा एंट्री

रोहित शर्मा के भविष्य को देखते हुए चयनकर्ता अब वनडे टीम के लिए उनके विकल्प की तलाश कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 September 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में कुल 173 रन बनाए हैं और लगातार आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की है। उनकी गिनती अब टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग के तौर पर की जा रही है। हर मैच में वह टीम को तेज़ शुरुआत देने की कोशिश करते हैं और कई बार इसमें सफल भी रहे हैं।

कौन है रोहित शर्मा का संभावित उत्तराधिकारी?

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुज़र रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेल रहे हैं, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर ज़्यादा लंबा नहीं चलेगा। ऐसे में चयनकर्ता एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हैं जो रोहित की जगह सलामी बल्लेबाज़ के रूप में टीम को मज़बूत शुरुआत दे सके।

अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

अभिषेक शर्मा की खेलने की शैली और तेजतर्रार बल्लेबाज़ी को देखते हुए माना जा रहा है कि वह इस भूमिका के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। शुभमन गिल पहले ही एक ओपनर के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं, और अभिषेक शर्मा को गिल के जोड़ीदार के रूप में तैयार किया जा सकता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज कार्यक्रम

  • 19 अक्टूबर, 2025: पहला वनडे – पर्थ स्टेडियम, पर्थ
  • 23 अक्टूबर, 2025: दूसरा वनडे – एडिलेड ओवल, एडिलेड
  • 25 अक्टूबर, 2025: तीसरा वनडे – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिलेगी जगह

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक शर्मा को जल्द ही वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। अक्टूबर-नवंबर 2025 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, अभिषेक न केवल टी20 टीम का हिस्सा होंगे, बल्कि उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया जा सकता है।

यह उनके लिए एक बड़ा मौका होगा, जहां वे रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर सकते हैं और उनसे सीख सकते हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 September 2025, 4:46 PM IST