Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: मैनचेस्टर में गिल की सेना करेगी शर्मनाक सरेंडर? टीम इंडिया पर मंडराया पारी से हार का खतरा

मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी टेस्ट है, या फिर ये कहें कि करो या मरो वाला मुकाबला है। लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है, जिसकी वजह से टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अब भारत को कई चमत्कार ही करना होगा।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: मैनचेस्टर में गिल की सेना करेगी शर्मनाक सरेंडर? टीम इंडिया पर मंडराया पारी से हार का खतरा

New Delhi: टीम इंडिया इस समय एंडरनस-तेंदुलकर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज में पांच मुकाबले भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने हैं, जिसमें से अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां भारत 1-2 से पहले से पीछे चल रही है। अब मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में भी भारत की हालत इस कदर खराब लग रही है कि टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

पारी से हार का खतरा

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हालत काफी खराब नजर आ रही है। भारतीय टीम के गेंदबाज इस मैदान पर पूरी तरह फ्लॉप नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से टीम पर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है।

सीरीज हार जाएगी टीम इंडिया

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम नजर आ रही है। अगर भारतीय टीम मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस चौथे टेस्ट को गंवा देती है तो टीम सीरीज ही हार जाएगी। क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया पहले से ही 1-2 से पीछे चल रही है।

भारत को करना होगा चमत्कार

मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में केवल 358 रन ही बना पाई। जिसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास 186 रनों की मजबूत बढ़त है, जिसके बदौलत वह इस मुकाबले को जीतने के करीब है। ऐसे में अब केवल चमत्कार ही भारतीय टीम को इस मुकाबले में वापसी करवा सकता है।

पंत की बल्लेबाजी पर संशय

कई मायनों में चौथा टेस्ट भारतीय टीम के लिए खराब साबित हो रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि, वह बाद में दोबारा मैदान पर आए और लंगड़ाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा था। हालांकि, अब उनके दूसरे पारी में खेलने पर संशय बना हुआ है।

10 साल में पहली बार हुआ ऐसा

मैनचेस्टर का अब तक टेस्ट टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है।  इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने ओवरसीज टेस्ट में 500 से ज्यादा रन खर्ज कर दिए हैं।

Exit mobile version