Site icon Hindi Dynamite News

मैनचेस्टर में स्टोक्स का सुपर शो: पंजा खोलकर शतक जड़ने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान, दुनिया में महज 4 कप्तानों ने किया ये कारनामा

बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक ही मैच में 5 विकेट और शतक जड़कर कमाल कर दिया है। वह ये कारनामा करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बन गए हैं। अब तक क्रिकेट जगत में ये काम केवल चार बल्लेबाजों ने ही किया था।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
मैनचेस्टर में स्टोक्स का सुपर शो: पंजा खोलकर शतक जड़ने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान, दुनिया में महज 4 कप्तानों ने किया ये कारनामा

New Delhi: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली पारी में 164 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसी मैच में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेन स्टोक्स क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने और शतक बनाने का कारनामा किया है। उनसे पहले अब तक सिर्फ 4 कप्तान ही ऐसा कर पाए हैं।

टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले कप्तान

टेस्ट मैच में 5 विकेट और शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर वेस्टइंडीज़ के डेनिस एटकिंसन थे, जिन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 219 रन बनाए थे और उसी मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। उनके बाद वेस्टइंडीज़ के गारफ़ील्ड सोबर्स ने 1966 में यह कारनामा किया था। उस मैच में उन्होंने 174 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट भी लिए थे।

दो पाकिस्तानियों के नाम रिकॉर्ड

2 पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी यह रिकॉर्ड बनाया है। मुश्ताक मोहम्मद ने 1977 में और इमरान खान ने 1983 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के साथ-साथ शतक भी लगाया था। अब बेन स्टोक्स ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें कप्तान बन गए हैं। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।

5 विकेट और शतक लेने वाले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें- जो भारत के साथ कर रहे वो ऑस्ट्रेलिया में… एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी!

ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी

बेन स्टोक्स ने इस शतक के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इसके साथ ही, वह टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने और शतक लगाने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। इस मैच में स्टोक्स अपने टेस्ट करियर में 7,000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। स्टोक्स से पहले वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस भी ऐसा कर चुके हैं।

 

Exit mobile version