

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी तेजी से ट्रोल हो रहे हैं, क्योंकि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मैच के बाद जडेजा और सुंदर से हाथ नहीं मिलाया है। आज हम इस खबर में वीडियो की सच्चाई जानेंगे।
हाथ नहीं मिलाने पर स्टोक्स ट्रोल (सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: मैनचेस्टर टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले के तीसरे दिन तक भारतीय टीम हार की कगार पर नजर आ रही थी, लेकिन वो कहते हैं न क्रिकेट के मैदान पर कभी भी चमत्कार हो सकते हैं, मैनचेस्टर में भी ऐसा ही देखने मिला। दूसरी पारी में शुरुआती दो झटकों के बाद जिस तरह से टीम इंडिया ने खेला है वो काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि, मुकाबले के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाने से इनकार करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स इसे इंग्लिश कप्तान की 'नाराजगी' बता रहे हैं, तो कई वीडियो की असली सच्चाई जानने के प्रयास में लगे हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ...
वायरल हो रहा वीडियो टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद का है, जब खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं। इस क्लिप में बेन स्टोक्स अपनी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं, लेकिन जब रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर उनके सामने आते हैं, तो वह उनसे हाथ नहीं मिलाते। जिसे देखकर किसी भी भारतीय फैन का गुस्सा फूट जाएगा।
benstokes refused to handshake jadeja and washii
😭😭#INDvsENGTest #INDvsEND pic.twitter.com/6RiL9eropB
— sachin gurjar (@SachinGurj91435) July 27, 2025
इस वायरल वीडियो में मैदान पर जो कुछ हुआ, वो आधा ही दिखाया गया है। पहले के फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जब सुंदर पिच पर खड़े थे, तब बेन स्टोक्स जडेजा और सुंदर से हाथ मिला चुके थे। वीडियो के दूसरे हिस्से में, वह दोबारा हाथ नहीं मिलाते, क्योंकि वह औपचारिकता पहले ही पूरी कर चुके थे। इसलिए, दोबारा हाथ न मिलाने का सवाल ही नहीं उठता।
अगर बेन स्टोक्स के मन में कोई नाराजगी या असहमति होती, तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर इस बारे में बात करते, लेकिन उन्होंने सबके सामने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ की। स्टोक्स ने कहा, "रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।"
मैनचेस्टर टेस्ट में एक समय भारत हार की कगार पर नजर आ रहा था, लेकिन पहले शुभमन गिल और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उसके बाद जडेजा (नाबाद 107 रन, 185 गेंद) और सुंदर (नाबाद 101 रन, 206 गेंद) ने मिलकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों के बीच 203 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक 'द ओवल' में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है, ऐसे में अब भारत के लिए आखिरी टेस्ट जीतना जरूरी है ताकि सीरीज को ड्रॉ करा सके।