IND vs AUS: सिडनी में अंतिम वनडे में जीत दर्ज कर टीम इंडिया हारी सीरीज, विराट और रोहित के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने 236 रन बनाए थे, जिसका पीछा भारत ने 38.3 ओवर में 1 विकेट पर पूरा किया। हालांकि सीरीज़ 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 25 October 2025, 3:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: सिडनी में भारत और के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हो गया। इस टक्कर के मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की। बेशक इस सीरीज में इंडिया क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अंतिम मैच में धांसू खेल खेला। रोहित शर्मा ने शतक लगाया और विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया।

46.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम हुई ढेर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 46.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 236 रन बनाए और भारत क्रिकेट टीम के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा। जिसको भारत ने आसानी से पूरा कर दिया। शानदार पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने शतक लगाया। रोहित का वनडे करियर में ये 33वां शतक है।

ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी

भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात दी। इस जीत के बावजूद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की, लेकिन अंतिम मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा।

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं को मिलेगी ये छूट, जानें UCC में क्या हुआ बदलाव

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत मजबूत रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर टीम को ठोस आधार दिया। शुभमन गिल को जोश हेजलवुड ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया। दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद साझेदारी की।

रोहित और विराट की जोड़ी ने किया कमाल

रोहित शर्मा ने शानदार शतक (100+ रन) जड़ा, जबकि कोहली ने अर्धशतक (50+ रन) बनाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहते हुए 38.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 237 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर; एयरपोर्ट पर उड़ानों के समय में बदलाव, ये नई प्रणाली होगी लागू

रोहित और कोहली अंत तक क्रीज पर डटे रहे और नाबाद लौटते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई। इस मुकाबले में न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग में भी भारतीय टीम ने बेहतर तालमेल दिखाया।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 October 2025, 3:43 PM IST