Site icon Hindi Dynamite News

Hockey: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

हॉकी इंडिया ने एशिया कप की तैयारियों के तहत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम 15 से 21 अगस्त तक पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबले खेलेगी।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Hockey: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान

New Delhi: हॉकी इंडिया ने आगामी एशिया कप क्वालीफायर और 2026 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। यह दौरा 15 से 21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होगा, जिसमें भारत चार अभ्यास मैच खेलेगा। इस सीरीज को एशिया कप से पहले खिलाड़ियों की शारीरिक और तकनीकी क्षमता परखने के एक बड़े मौके के रूप में देखा जा रहा है।

हरमनप्रीत के नेतृत्व में उतरेंगी भारतीय टीम

टीम की कमान अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को सौंपी गई है। वह इस समय भारतीय हॉकी टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। गोलकीपर की जिम्मेदारी कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा संभालेंगे, जो पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते आए हैं।

डिफेंस में पूवन्ना सीबी की नई एंट्री

डिफेंस लाइन में टीम ने कुछ पुराने चेहरों के साथ-साथ एक नया नाम जोड़ा है, वो नाम कर्नाटक के पूवन्ना सीबी का है। यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा। इनके अलावा डिफेंस में सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीव सेस और जुगराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।

जिम्मेदारी युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों पर

मिडफील्ड में राजिंदर सिंह को पहली बार प्रमुख भूमिका दी गई है। उनकी तुलना पूर्व कप्तान सरदार सिंह से की जा रही है, जो दर्शाता है कि उनसे कितनी उम्मीदें हैं। इनके साथ राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथम और विष्णु कांत सिंह टीम की मिडलाइन को मजबूती देंगे।

आक्रामक फॉरवर्ड लाइन पर टिकी निगाहें

टीम की फॉरवर्ड लाइन में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन देखने को मिला है। मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्थी और आदित्य लालगे जैसे खिलाड़ी भारत की आक्रामक रणनीति को अमल में लाएँगे।

8 अगस्त को होगी टीम की रवाना

भारतीय टीम 8 अगस्त को बेंगलुरु से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहाँ फ़िलहाल भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के केंद्र में एक प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा, “यह दौरा खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस और तकनीकी कुशलता को बढ़ाने का अवसर है। हमने युवाओं को इसलिए टीम में शामिल किया है ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय दबाव में खेलने का अनुभव मिल सके।”

भारतीय पुरुष हॉकी टीम इस प्रकार है

गोलकीपर: कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा

डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, जरमनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीव सेस, जुगराज सिंह, पूवन्ना सीबी

मिडफील्डर: राजिंदर सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथम, विष्णु कांत सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, सुखजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्थी और आदित्य लालगे।

 

Exit mobile version