Watch Video: पांड्या की दरियादिली के फैंस हुए दीवाने, छक्के से चोटिल कैमरामैन से यूं पूछा हालचाल

हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच में सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाया और 5 बड़े छक्के लगाए। एक छक्के से कैमरामैन घायल हो गया, लेकिन हार्दिक ने मैच खत्म होने के बाद उनसे मिलकर मदद की और उनका हालचाल पूछा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 December 2025, 10:38 AM IST
google-preferred

Ahmedabad: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच में फैंस का दिल जीत लिया। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 30 रन से जीता और हार्दिक ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। अपनी पहली ही गेंद पर कॉलर ऊपर करके क्रीज से बाहर निकले हार्दिक ने कॉर्बिन बॉश को सीधे मिड-ऑफ स्टैंड्स में भेजा। उनकी इस आक्रामक शुरुआत ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। हालांकि, उनकी धमाकेदार पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का ऐसा मारा जो सीधे एक कैमरामैन को लग गई।

छक्के से कैमरामैन घायल

हार्दिक के पांच बड़े छक्कों में से एक गेंद सीधे एक कैमरामैन की ओर गई, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम के डगआउट के पास खड़ा था। इस छक्के से कैमरामैन घायल हो गया और उसे तुरंत मेडिकल मदद की जरूरत पड़ी। मैच कुछ मिनटों के लिए रोका गया, जिससे भारतीय टीम के सदस्य भी हैरान रह गए। हालांकि, किस्मत अच्छी रही और कैमरामैन थोड़ी देर बाद ठीक होकर फिर से अपना काम करने लगे।

हार्दिक का दिल छू लेने वाला जेस्चर

भारतीय टीम की पारी खत्म होने के तुरंत बाद, हार्दिक पांड्या घायल कैमरामैन के पास गए। उन्होंने उनका हालचाल पूछा, उन्हें गले लगाया और घायल कंधे पर आइस पैक लगाते हुए उनकी मदद की। यह पल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हार्दिक के इस दयालु और जिम्मेदार जेस्चर को फैंस ने खूब सराहा।

तेज़ फिफ्टी और महत्वपूर्ण साझेदारी

हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक बनाकर भारतीय क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज़ T20 अर्धशतक दर्ज किया। उन्होंने अपनी पारी 25 गेंदों में 63 रन बनाकर समाप्त की। इस दौरान उन्होंने तिलक वर्मा के साथ सिर्फ 45 गेंदों में 105 रन की साझेदारी की, जिसमें तिलक ने 73 रन बनाए। इस साझेदारी ने भारत को 231 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया, जो मैच में निर्णायक साबित हुआ।

यह भी पढ़ें- बौतर कप्तान खत्म हुआ सूर्यकुमार यादव का करियर? टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बन रहे हैं ऐसे हालात

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया

हार्दिक की पारी और उनका कैमरामैन के प्रति संवेदनशील जेस्चर दोनों ही पल फैंस और मीडिया के लिए चर्चा का विषय बने। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हुआ और क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें सिर्फ खेल में ही नहीं, बल्कि इंसानियत में भी स्टार माना। हार्दिक का यह मैच न केवल भारतीय टीम के लिए यादगार रहा, बल्कि उनकी जिम्मेदारी और विनम्रता के लिए भी याद किया जाएगा।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 20 December 2025, 10:38 AM IST