

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट ने टीम को चिंता में डाल दिया है। डॉक्टरों ने उन्हें चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी है, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या (Img: Internet)
New Delhi: भारत ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए। चोट के चलते उन्हें आराम दिया गया था। जिसके बाद अब फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।
एशिया कप 2025 के दौरान लगी हार्दिक पांड्या की चोट अब भारतीय फैंस के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि वह जल्द फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन अब उनकी चोट को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। डॉक्टरों ने हार्दिक को यूक्रेन में चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी है, जिससे उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संकट मंडरा रहा है।
खबरों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को बाईं कमर में चोट लगी है। विशेषज्ञ डॉक्टर अली की सलाह के अनुसार उन्हें चार सप्ताह का विश्राम आवश्यक है। यदि उनकी रिकवरी में देरी होती है, तो यह समय और बढ़ सकता है। इस स्थिति में उनका वनडे सीरीज में खेलना लगभग असंभव माना जा रहा है। हालांकि, अगर वह समय रहते फिट हो जाते हैं, तो टी20 सीरीज में वापसी का रास्ता खुल सकता है।
#AsiaCup2025 में भारत और श्रीलंका के मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह फाइनल में भी नहीं खेल पाए थे। जिसके बाद अब खबर है कि उनका ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। #TeamIndia @hardikpandya7 #CricketNews pic.twitter.com/wqxFPB60To
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 30, 2025
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें तीन वनडे और पाँच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। यह दौरा दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा की दृष्टि से बेहद अहम है।
अगर हार्दिक पांड्या समय पर फिट हो जाते हैं, तो उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक भारत की सीमित ओवरों की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी अनुपस्थिति टीम को काफी प्रभावित कर सकती है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।