ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो जाएंगे हार्दिक पांड्या? जानिए क्या है बड़ी वजह

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन हार्दिक पांड्या की चोट ने टीम को चिंता में डाल दिया है। डॉक्टरों ने उन्हें चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी है, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 September 2025, 11:40 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए। चोट के चलते उन्हें आराम दिया गया था। जिसके बाद अब फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होंगे हार्दिक?

एशिया कप 2025 के दौरान लगी हार्दिक पांड्या की चोट अब भारतीय फैंस के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि वह जल्द फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन अब उनकी चोट को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। डॉक्टरों ने हार्दिक को यूक्रेन में चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी है, जिससे उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संकट मंडरा रहा है।

कमर की चोट बनी परेशानी का कारण

खबरों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को बाईं कमर में चोट लगी है। विशेषज्ञ डॉक्टर अली की सलाह के अनुसार उन्हें चार सप्ताह का विश्राम आवश्यक है। यदि उनकी रिकवरी में देरी होती है, तो यह समय और बढ़ सकता है। इस स्थिति में उनका वनडे सीरीज में खेलना लगभग असंभव माना जा रहा है। हालांकि, अगर वह समय रहते फिट हो जाते हैं, तो टी20 सीरीज में वापसी का रास्ता खुल सकता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें तीन वनडे और पाँच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। यह दौरा दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा की दृष्टि से बेहद अहम है।

वनडे सीरीज:

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पार्थ
  • दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड
  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी

टी20 सीरीज:

  • पहला टी20: 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20: 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा टी20: 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20: 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
  • पांचवां टी20: 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

टी20 में वापसी की उम्मीद

अगर हार्दिक पांड्या समय पर फिट हो जाते हैं, तो उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक भारत की सीमित ओवरों की टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी अनुपस्थिति टीम को काफी प्रभावित कर सकती है। बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 September 2025, 11:40 AM IST