सूर्यकुमार यादव ने Asia Cup की फीस की Indian Army और पहलगाम पीड़ितों के नाम

भारत ने दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक्स पर लिखा, “मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारी सशस्त्र सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को देने का निर्णय लिया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 September 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को मात दे दी, जिसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी मैच फीस भारत की सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को देने का फैसला किया है। इसपर पहलगाम आतंकी हमले में मारे विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल की प्रतिक्रिया आई है।

राजेश नरवाल ने कहा, "हमारी टीम ने बहुत अच्छा खेल दिखाया और आखिरी ओवर में भारत की टीम जीत गई। हम उन्हें बधाई देते हैं, वो बधाई के पात्र हैं।" वहीं, सूर्य कुमार यादव के फैसले पर विनय नरवाल ने कहा, "मैच फीस देना उनके मन की भावना है, जिसे उन्होंने व्यक्त किया है। जैसे वो श्रद्धांजलि के तौर पर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं, वो किया है. ये बहुत सराहनीय बात है।

Exclusive: पाकिस्तान पर कैसे भारी पड़ा 7 का पहाड़ा? जानें Operation Sindoor और Asia Cup के पीछे का Number Game

भारत ने 28 सितंबर 2025 को दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक्स पर लिखा, "मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारी सशस्त्र सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को देने का निर्णय लिया है। आप हमेशा मेरी सोच में रहते हैं। जय हिंद।"

बता दें कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 4 लाख रुपये फीस मिलती है। इस तरह सात मैच खेलने के कारण सूर्यकुमार यादव ने कुल 28 लाख रुपए भारतीय सेना को दान करेंगे।

AI ट्रॉफी से मनाया टीम इंडिया ने जश्न, देखता रह गया पाकिस्तान; सूर्या-शुभमन के तंज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान से पूरे टूर्नामेंट में दूरी बनाए रखी। नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच में पाकिस्तान को हराया और खिताब पर कब्जा जमाया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 September 2025, 3:23 PM IST