

हार्दिक पांड्या ने अपने 32वें जन्मदिन से पहले इंस्टाग्राम पर मॉडल माहिका शर्मा के साथ एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसने उनके नए रिश्ते की अटकलों को हवा दे दी। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया। वहीं मालदीव में उन्होंने खास अंदाज में अपना बर्थडे मनाया।
हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा
Maldives: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस बार उनका जन्मदिन किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रहा। मैदान पर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी और स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर हार्दिक अब अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले दुनिया को अपनी ज़िंदगी में एक नए रिश्ते की झलक दी है और यह रिश्ता है मॉडल माहिका शर्मा के साथ।
हार्दिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालदीव के बीच की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें वह माहिका शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री तस्वीर में साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन उनकी मुस्कान और सहजता ने सब कुछ बयान कर दिया।
Hardik pandya celebrating a new year in style 🗿🔥
Look at that swagg 😎👊#HardikPandya pic.twitter.com/EPATNsRbvY
— Saanvi 🍂 (@SaanviLaddal) October 11, 2025
फैंस का मानना है कि हार्दिक ने अपने इस रिश्ते की अनौपचारिक पुष्टि कर दी है। यही नहीं, हार्दिक ने अपनी मां, बेटे अगस्त्य और दादी के साथ भी कुछ पारिवारिक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बर्थडे केक और सादगीपूर्ण सजावट भी नजर आई। इससे साफ है कि उन्होंने जन्मदिन को बेहद निजी और शांत तरीके से मनाया।
हार्दिक और माहिका को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। दोनों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, और जैसे ही वे एयरपोर्ट पहुंचे, मीडिया के कैमरे उन पर टिक गए।
इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को हवा दी। कुछ ही घंटों बाद हार्दिक की इंस्टाग्राम स्टोरी ने इन चर्चाओं को और मज़बूती दे दी, जिससे ये लगभग तय हो गया कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है।
यह भी पढ़ें- कब मिलेगी टीम इंडिया को Asia Cup 2025 का खिताब? ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी ने तली बड़ी चाल
हार्दिक की निजी ज़िंदगी बीते कुछ समय से चर्चा में रही है। नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया से भी जुड़ा, लेकिन हार्दिक ने कभी इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि इस बार उनकी तस्वीरें और मौन बहुत कुछ कह रहे हैं। अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या यह रिश्ता आगे जाकर कोई बड़ा मोड़ लेगा।