122 साल बाद टूटेगा पुराना रिकॉर्ड! इतिहास रचने के कगार पर खड़ी है इंग्लैं टीम

ओवल टेस्ट के पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अगर इंग्लैंड यह जीत दर्ज कर लेता है तो वह ओवल में चौथी पारी में सबसे बड़े स्कोर का पीछा कर 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 August 2025, 3:59 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब अपने निर्णायक क्षणों में पहुंच चुकी है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है, और आज, 4 अगस्त, को मैच का पांचवां दिन है। मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर है, जहां दोनों टीमों के पास जीत की समान संभावना है।

इंग्लैंड को चाहिए सिर्फ 35 रन

मैच की मौजूदा स्थिति की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। उन्हें जीत के लिए अब सिर्फ 35 रनों की जरूरत है, जहां से टीम ने पांचवें दिन के खेल की शुरुआत की। अगर इंग्लैंड यह लक्ष्य हासिल कर लेता है, तो वह न केवल सीरीज जीत जाएगा, बल्कि क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगा।

भारत को चाहिए 4 विकेट

दूसरी ओर, टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड के 4 विकेट निकालने होंगे। हालांकि यह लक्ष्य सुनने में आसान लग सकता है, लेकिन ओवल की पिच और इंग्लैंड की निचली बल्लेबाजी को देखते हुए भारतीय गेंदबाजों के लिए यह कोई सरल काम नहीं होगा। भारत के गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए न सिर्फ सटीक रणनीति, बल्कि मौसम और पिच का भी पूरा सहयोग चाहिए होगा।

टूटने की कगार पर है 122 साल पुराना रिकॉर्ड

ओवल टेस्ट में एक 122 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटने के कगार पर है। साल 1902 में इस मैदान पर पहली और आखिरी बार किसी टीम ने चौथी पारी में 300 से ऊपर के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पीछा किया था। तब से अब तक किसी भी टीम ने ओवल की पिच पर चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल नहीं की है। इस मैच में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला था, और अब वे 339 रन तक पहुंच चुके हैं यानी इतिहास दोहराने के नहीं, बल्कि नया इतिहास रचने के करीब हैं।

सीरीज का स्कोर दांव पर

अगर इंग्लैंड ये मुकाबला जीत जाता है, तो वह सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लेगा और भारत को एक और विदेशी दौरे में हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं, अगर भारत बाज़ी पलटने में सफल होता है, तो सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी, जो इंग्लैंड की धरती पर एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 4 August 2025, 3:59 PM IST