England vs West Indies: वनडे में इंग्लैंड की धमाकेदार वापसी, वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज़ में दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में 238 रन से करारी शिकस्त दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 May 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बर्मिंघम के मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज़ में दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में 238 रन से करारी शिकस्त दी। इस एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 400 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर वेस्टइंडीज की पूरी टीम को सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया।

इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित इंग्लैंड ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर बेन डकेट ने 60 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, वहीं जो रूट ने 57, कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 और जैकब बेथेल ने शानदार 82 रन बनाए। टीम के सात बल्लेबाज़ों ने 30 से अधिक रन जोड़े, जिससे टीम ने बिना किसी शतक के वनडे में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया – यह एक अनूठा रिकॉर्ड है।

England (Source-Internet)

इंग्लैंड (सोर्स-इंटरनेट)

वेस्टइंडीज के गेंदबाज इस आक्रामकता के आगे बौने नज़र आए। जायडेन सील्स ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए, जबकि अल्जारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स को दो-दो सफलताएं मिलीं।

वेस्टइंडीज की शर्मनाक बल्लेबाज़ी

401 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 17 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद केसी कार्टी (22) और कप्तान शाई होप (25) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन वे साकिब महमूद की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाए।

वेस्टइंडीज की पारी लगातार लड़खड़ाती रही और अंततः पूरी टीम 26.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई। जायडेन सील्स ने 29 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाए – यह अपने आप में वेस्टइंडीज की स्थिति को दर्शाने के लिए पर्याप्त था।

इंग्लैंड का गेंदबाज़ी आक्रमण

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी भी उतनी ही प्रभावशाली रही जितनी उसकी बल्लेबाज़ी। साकिब महमूद और जैमी ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद ने दो विकेट झटके जबकि ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल को एक-एक सफलता मिली। मैदान पर इंग्लैंड की फील्डिंग भी उच्च स्तर की रही और टीम ने कैच व रन आउट के माध्यम से विपक्षी पर दबाव बनाए रखा।

जैकब बेथेल बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

इस मुकाबले के हीरो रहे जैकब बेथेल, जिन्होंने बल्ले से 82 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ-साथ एक विकेट भी हासिल किया। उन्हें उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

सीरीज में इंग्लैंड की 1-0 की बढ़त

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा। इंग्लैंड की नज़र अब सीरीज अपने नाम करने पर होगी, जबकि वेस्टइंडीज वापसी कर सीरीज बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी।

Location : 

Published :