पाकिस्तान को फिर लगी मिर्ची! भारत से हुआ मैच रद्द, अब इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका

मैच रद्द होने के बाद, इस टूर्नामेंट में प्रायोजक की भूमिका निभा रही कंपनी ‘ईजमाईट्रिप’ से पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर साफ कहा कि वह उस मैच का प्रचार नहीं करेगी जिसमें पाकिस्तानी टीम हिस्सा लेगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 20 July 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

New Delhi: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में आज 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना था। लेकिन, मुकाबले के कुछ घंटे पहले ही इसे रद्द कर दिया गया। कई भारतीय खिलाड़ियों ने ये मुकाबला खेलने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद से पाकिस्तान का खून खौल रहा है। इसी बीच अब पड़ोसी मुल्क को एक और बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना समेत कुल पांच खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का फैसला किया। इसके बाद आयोजकों को मजबूरी में ही सही, इस हाई-वोल्टेज मैच को रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान अभी इंग्लैंड की धरती पर मिली इस बेइज्जती को पचा भी नहीं पाया था कि पड़ोसी देश को एक और झटका लगा है और ये झटका काफी तेजी से लगा है।

ईजमाईट्रिप ने दिया पाकिस्तान को झटका

मैच रद्द होने के बाद, इस टूर्नामेंट में प्रायोजक की भूमिका निभा रही कंपनी 'ईजमाईट्रिप' से पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर साफ कहा कि वह उस मैच का प्रचार नहीं करेगी जिसमें पाकिस्तानी टीम हिस्सा लेगी।

पोस्ट कर की बेईज्जती!

कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा, "वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के साथ पांच साल का करार करने के बावजूद, दो साल पहले हमने अपना रुख साफ कर दिया था कि 'ईजमाईट्रिप' उन किसी भी मैच का हिस्सा नहीं होगा जिसमें पाकिस्तानी टीम हिस्सा लेगी। भारतीय चैंपियंस का समर्थन करना हमारे लिए गर्व की बात है और हम अपनी टीम के साथ खड़े हैं। हालांकि, हमारे कुछ सिद्धांत हैं, जिसके चलते हम उस मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करेंगे जिसमें पाकिस्तान खेलेगा।"

आयोजकों ने मांगी माफी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर भारतीय खिलाड़ियों और प्रशंसकों से अनजाने में उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे बस फैंस को अच्छे पल देना चाहते थे।

अब मुकाबला 22 जुलाई को

पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के भारत अब इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 22 जुलाई को खेलेगा। इस मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी। इस मैच में भी फैंस को काफी मचा आने वाला है।

धोनी परिवार ने किए दिउड़ी मां के दर्शन; साक्षी जो न कर सकीं, वो किया बेटी जीवा ने- देखें VIDEO

भारतीय चैंपियंस टीम

युवराज सिंह (कप्तान), सुरेश रैना, शिखर धवन, गुरकीरत सिंह, इरफ़ान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, हरभजन सिंह, पवन नेगी, पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन और विनय कुमार।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 July 2025, 4:03 PM IST