Cricket Rules: कौन बनाता है क्रिकेट के नियम? जानिए कैसे शुरू हुआ ये नियमों का सिलसिला

क्रिकेट के नियम कौन बनाता है और इनके संशोधन की जिम्मेदारी किसकी होती है? इस खेल के नियमों की शुरुआत कैसे हुई और MCC का इसमें क्या योगदान है? पढ़िए क्रिकेट के नियमों से जुड़ी पूरी जानकारी और लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का महत्व।

Updated : 10 July 2025, 2:28 PM IST
google-preferred

New Delhi: क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से मानी जाती है और यह खेल आज विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक बन चुका है। क्रिकेट खेलने के कई नियम होते हैं, जिनका पालन करना खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के ये नियम कौन बनाता है और अगर इनमें बदलाव करना हो तो जिम्मेदारी किसकी होती है? आइए इस सवाल का जवाब विस्तार से समझते हैं।

क्रिकेट के नियमों की शुरुआत और स्टार एंड गार्टर क्लब

18वीं सदी के शुरुआत में इंग्लैंड के लंदन शहर में क्रिकेट खेल जाना शुरू हुआ। जैसे-जैसे इस खेल की लोकप्रियता बढ़ी, खिलाड़ियों और आयोजकों को इसके नियमों को व्यवस्थित करने की जरूरत महसूस हुई। पहला आधिकारिक क्रिकेट नियम 1744 में बनाया गया। इस नियमावली में एलबीडब्ल्यू (LBW), थर्ड स्टंप, मिडिल स्टंप और बल्ले की अधिकतम चौड़ाई जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को परिभाषित किया गया। इन नियमों को सबसे पहले ‘स्टार एंड गार्टर क्लब’ ने बनाया था, जिसने क्रिकेट के मानक स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) का गठन और भूमिका

1744 के बाद क्रिकेट के नियमों को नियंत्रित करने के लिए 1787 में ‘मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब’ (Marylebone Cricket Club - MCC) की स्थापना की गई। MCC ने खुद को क्रिकेट के नियमों का संरक्षक घोषित किया और आज तक यही संस्था क्रिकेट के नियम बनाने, संशोधित करने और लागू करने की जिम्मेदारी संभाल रही है। MCC ने क्रिकेट की रूल बुक को विकसित और अपडेट किया, ताकि खेल में बदलावों और नए-नए परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नियमों को सही ढंग से लागू किया जा सके।

Marylebone Cricket Club (Source-Google)

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (सोर्स-गूगल)

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड: क्रिकेट की जननी

MCC का मुख्यालय और क्रिकेट नियमों का केंद्र ‘लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड’ लंदन में स्थित है। इस मैदान को क्रिकेट का ‘होम ऑफ क्रिकेट’ यानी ‘क्रिकेट की जननी’ कहा जाता है। लॉर्ड्स को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि यहीं से क्रिकेट के नियमों की रूल बुक शुरू हुई थी और आज भी MCC के माध्यम से क्रिकेट के नियमों की देखरेख यही से होती है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का इतिहास क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद गर्व का विषय है।

भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज का महत्व

इस ऐतिहासिक मैदान पर 10 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। यह मुकाबला क्रिकेट के नियमों और खेल की परंपराओं का जीवंत उदाहरण है, जहां MCC के बनाए नियमों के अनुसार खेला जाता है।

Location : 

Published :