

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली है। जसप्रीत बुमराह की टी20 में वापसी हुई है, लेकिन श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच बहस छिड़ गई है।
Asia Cup Live Updates
New Delhi: भारत ने यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जिन्होंने हालिया टी20 मुकाबलों में शानदार नेतृत्व दिखाया है। उनके साथ शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद वापसी हुई है, जो चोट के कारण लंबे समय से टी20 प्रारूप से बाहर थे।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को मौका मिला है, जिन्होंने हालिया सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हालांकि टीम चयन के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। अय्यर हाल के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में शानदार फॉर्म में थे, बावजूद इसके उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। इस फैसले से सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञों ने चयन समिति पर सवाल खड़े किए हैं।
इसके अलावा संजू सैमसन, रिंकू सिंह और आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर रखा गया है, जो हाल में टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। अब देखना होगा कि यह नई टीम संयोजन एशिया कप में कितना प्रभावशाली प्रदर्शन करती है। चयनकर्ताओं का यह फैसला आगामी विश्व कप के दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है।