मातम में बदला जीत का जश्न…इस खिलाड़ी के पिता की अचानक हुई मौत, Asia Cup छोड़कर लौटे घर

अफगानिस्तान पर जीत के बाद श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेलालगे को अपने पिता के निधन की दुखद खबर मिली। जीत के जश्न के दौरान टीम को यह नहीं पता था कि कोलंबो में वेलालगे के पिता का आकस्मिक निधन हो चुका है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 19 September 2025, 10:43 AM IST
google-preferred

Abu Dhabi: अबू धाबी के मैदान पर गुरुवार को खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर फोर में जगह पक्की कर ली और बांग्लादेश को भी इस चरण में पहुंचने में मदद मिली। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 169 रन ही बना सका। जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लेकिन इस जीत के जश्न के बीच एक दुखद खबर ने पूरी टीम को झकझोर दिया।

मैच के बाद मिली पिता के निधन की खबर

श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालगे को मैच के बाद अपने पिता सुरंगा वेलालगे के आकस्मिक निधन की जानकारी दी गई। 22 वर्षीय वेलालगे को इस दर्दनाक खबर की भनक तक नहीं थी जब वह मैदान में अपनी टीम के साथ जीत का जश्न मना रहे थे। जैसे ही मैच की औपचारिकताएं पूरी हुईं, टीम मैनेजर ने उन्हें यह दुखद समाचार दिया। इसके तुरंत बाद वेलालगे ने टीम छोड़ दी और कोलंबो में अपने परिवार के पास रवाना हो गए।

मातम में बदला जश्न

श्रीलंका की यह जीत एशिया कप 2025 में उनकी लगातार तीसरी जीत थी, और टीम ने बिना कोई मैच हारे सुपर फोर में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के बावजूद वेलालगे के पारिवारिक शोक ने पूरी टीम का मूड बदल दिया। साथियों ने उनका हौसला बढ़ाया, लेकिन वेलालगे की टूर्नामेंट में आगे की भागीदारी को लेकर संदेह बना हुआ है।

वेलालगे का पहला मैच

यह मुकाबला दुनिथ वेलालगे का एशिया कप 2025 में पहला और टी20 करियर का पांचवां अंतरराष्ट्रीय मैच था। हालांकि, गेंदबाजी में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। कप्तान ने उन्हें अफगानिस्तान की पारी का आखिरी ओवर सौंपा, जो काफी महंगा साबित हुआ। मोहम्मद नबी ने इस ओवर में वेलालगे की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारे। चौथी गेंद नो-बॉल रही, और इसके बाद भी दो और छक्के लगे। कुल मिलाकर इस ओवर में पाँच छक्के लगे, जिसने वेलालगे के प्रदर्शन को प्रभावित किया।

आगे का सफर अनिश्चित

श्रीलंका अब सुपर फोर में 20 सितंबर को बांग्लादेश, 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगा। लेकिन वेलालगे की उपलब्धता को लेकर टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना बाकी है। पारिवारिक शोक के कारण उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया है।

 

Location :