

एशिया कप 2025 में भारत ने पहले दो मैचों में आसान जीत हासिल की है और अब शुक्रवार को ओमान के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप लीग मैच में पूरे 20 ओवर खेलने का लक्ष्य रखेगा।
भारतीय टीम (Img: Internet)
Abu Dhabi: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में छोटे लक्ष्य आसानी से हासिल किए हैं। अब शुक्रवार को होने वाले अपने आखिरी ग्रुप लीग मुकाबले में भारत ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलने का लक्ष्य रखेगा। इससे बल्लेबाजों को ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा और टीम अपनी रणनीति को भी परख सकेगी।
भारतीय टीम पहले ही सुपर 4 में जगह बना चुकी है। रविवार को होने वाले महत्त्वपूर्ण मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने से पहले यह मुकाबला बल्लेबाजों को अभ्यास करने और अपनी लय बनाने का सुनहरा अवसर है। भारत ने यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैचों में सहज जीत दर्ज की है।
अभिषेक शर्मा ने अपनी तेज शुरुआत से प्रभावित किया है, लेकिन शुभमन गिल को क्रीज पर अधिक समय बिताने की जरूरत है। कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहेंगे कि तिलक वर्मा को भी ज्यादा बल्लेबाजी का मौका मिले ताकि वे अपनी क्षमता दिखा सकें।
भारतीय क्रिकेट टीम (Img: Internet)
अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो सात दिनों में चार मैच खेलने होंगे। इसलिए टीम प्रबंधन हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को भी मौके देना चाहता है ताकि बल्लेबाजी विकल्प मजबूत हो सकें। मुख्य कोच गौतम गंभीर बुमराह को थोड़ा आराम दे सकते हैं, खासकर सुपर 4 शुरू होने से पहले। बुमराह के स्थान पर अर्शदीप सिंह को परखने का मौका मिल सकता है।
ओमान की बल्लेबाजी अभी तक निराशाजनक रही है। पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ दोनों मैचों में कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाया। सबसे अच्छे प्रदर्शन के तौर पर हम्माद मिर्ज़ा ने 27 और आर्यन बिष्ट ने 24 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी समूह कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व में काफी मजबूत है और ओमान को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
यह भारत का इस टूर्नामेंट में शेख जायेद स्टेडियम में पहला और एकमात्र मैच होगा। टीम अभ्यास के लिए अबू धाबी नहीं जाएगी क्योंकि वहां आने-जाने में ज्यादा समय लगता है। ओमान अपनी घरेलू परिस्थितियों में इस बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश करेगी।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।