PAK vs OMAN: टी20 इतिहास में पहली बार आज भिड़ेंगे पाकिस्तान और ओमान, जानें मुकाबले की पूरी जानकारी

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और ओमान पहली बार आमने-सामने होंगे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान जहां जीत के साथ आगाज करना चाहेगा, वहीं ओमान उलटफेर की उम्मीद लगाए बैठा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 September 2025, 4:20 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में शुक्रवार को पाकिस्तान और ओमान के बीच ग्रुप ए का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। खास बात यह है कि टी20 इतिहास में यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। कागजी तौर पर भले ही पाकिस्तान मजबूत दिख रहा हो, लेकिन ओमान बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रखता है, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।

पाकिस्तान का हालिया फॉर्म

सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने हाल ही में एक त्रिकोणीय सीरीज जीती है, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। टीम की बल्लेबाज़ी में सईम अयूब और साहिबजादा फरहान पर खास नज़रें रहेंगी, जिन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद नवाज टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं, जो अपनी स्पिन से विरोधी बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं।

जतिंदर और कलीम से ओमान की उम्मीदें

ओमान की टीम को कम आंकना भूल होगी। उनके पास जतिंदर सिंह और आमिर कलीम जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बना सकते हैं। गेंदबाजी में शकील अहमद और समय श्रीवास्तव टीम की रीढ़ हैं, जो अपनी विविधता से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

दुबई की पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच की बात करें तो यहां हल्की घास और धीमा विकेट बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकता है। पिछला मैच भारत और यूएई के बीच इसी मैदान पर हुआ था, जहां स्पिनरों और मीडियम पेसर्स को काफी मदद मिली थी। मौसम गर्म रहने की वजह से टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है।

कहां देखें मैच?

एशिया कप 2025 का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, और टॉस शाम 7:30 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है।

दोनों टीम के स्क्वॉड्स

पाकिस्तान टीम: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम।

ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, आशीष ओडेदरा, हम्माद मिर्जा, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफयान महमूद, हसनैन शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, मोहम्मद इमरान, शाह फैसल, ज़िकारिया इस्लाम, सुफियान यूसुफ, नदीम खान।

Location :