Site icon Hindi Dynamite News

पाकिस्तानियों के मुंह पर लगाम नहीं! अंपायर को लगी गेंद तो वसीम अकरम ने की घिनौनी टिप्पणी-VIDEO

पाकिस्तान बनाम यूएई मुकाबले में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जब विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के थ्रो से अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरगे के सिर पर गेंद लग गई। इस दौरान कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने असंवेदनशील टिप्पणी की।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
पाकिस्तानियों के मुंह पर लगाम नहीं! अंपायर को लगी गेंद तो वसीम अकरम ने की घिनौनी टिप्पणी-VIDEO

Dubai: बुधवार को एशिया कप 2023 के एक मुकाबले के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई, जब पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस के थ्रो से ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरगे के सिर पर गेंद लग गई। यह हादसा यूएई की पारी के पावरप्ले के अंतिम ओवर में हुआ। लेकिन इस दौरान कमेंट्री कर रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अरम ने घिनौनी टिप्पणी कर हंगामा मचा दिया है।

अंपायर को लगी चोट

दरअसल, हारिस ने तेजी से थ्रो फेंका, जो सीधे अंपायर के सिर के पिछले हिस्से पर जाकर लगा। गेंद लगते ही अंपायर ने तुरंत सिर नीचे कर लिया और दर्द में दिखे। एक पाकिस्तानी फील्डर तुरंत उनके पास पहुंचे और मेडिकल सहायता के लिए इशारा किया। पाकिस्तान टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने मौके पर पहुंचकर अंपायर का कन्कशन टेस्ट किया। लेकिन स्थिति को देखते हुए अंपायर रुचिरा को मैदान छोड़ना पड़ा और मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा।

कमेंट्री बॉक्स से आया भद्दा कमेंट

इस गंभीर स्थिति में, जब सभी खिलाड़ी और स्टाफ अंपायर की सेहत को लेकर चिंतित थे, कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया। अकरम ने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा, “गेंद सीधे अंपायर के सिर पर लगी, क्या थ्रो था! बिल्कुल निशाना!”

फैंस ने की आलोचना

उनकी इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फैंस ने इसे असंवेदनशील बताया और कहा कि अकरम जैसे सीनियर और जिम्मेदार व्यक्ति को इस तरह की भाषा नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए थी, खासकर जब कोई गंभीर चोट लगी हो। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और क्रिकेट प्रेमियों ने इस व्यवहार की आलोचना की।

हैंडशेक विवाद के चलते हुई देरी

इस मैच की शुरुआत भी विवादों से भरी रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से नाखुश था, क्योंकि एक पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने की घटना को लेकर रेफरी ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। पीसीबी इस मामले को “इज्जत को ठेस” बता रहा था और मैच के बहिष्कार की भी सोच रहा था। इसी कारण से मैच करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ।

पाकिस्तान ने सुपर 4 में बनाई जगह

मैच की बात करें तो यूएई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही, लेकिन फखर ज़मान की 50 रनों की पारी और शाहीन अफरीदी के तेज़ 29 रनों की बदौलत टीम ने 146 रन बनाए। जवाब में यूएई की टीम 105 रन पर सिमट गई।

Exit mobile version