हिंदी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा ने आखिरी ओवर में बिहार को 5 विकेट से हराया। मैच में वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और अर्जुन तेंदुलकर की सधी गेंदबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को आकर्षण किया। सुयश प्रभुदेसाई की 79 रन की कप्तानी पारी ने गोवा को जीत दिलाई।
अर्जुन तेंदुलकर और वैभव के बीच हुई टक्कर
Kolkata: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में गोवा ने बिहार को 5 विकेट से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। मैच भले ही बिहार हार गया हो लेकिन वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी और उनके अर्जुन तेंदुलकर के बीच का आमना-सामना पूरे मैच की सबसे बड़ी चर्चा बन गया। एक ओर वैभव ने आक्रामक अंदाज में रन बरसाए। वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी लय से बल्लेबाजों को थोड़ा परेशान किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच की टक्कर ने मैच में खास रोमांच भर दिया। यह मुकाबला कोलकाता में स्थित जादवपुर यूनिवर्सिटी के क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ग्राउंड पर खेला गया।
बिहार ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत ने ही मैच का रुख शानदार बना दिया। कप्तान सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर उतरे और दोनों ने आक्रामक शुरुआत की। पांच ओवर के भीतर दोनों ने 59 रनों की साझेदारी करते हुए गोवा के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। वैभव ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और 184 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 46 रन ठोक दिए। इस पारी में 4 चौके शामिल थे। हालांकि, वह एक भी छक्का नहीं लगा सके और अर्धशतक से बस चार रन दूर रह गए।
अचानक सस्पेंड हुआ ये क्रिकेटर! ICC ने लगाया बड़ा बैन, जानिए कौन-सी गलती पड़ी भारी
कोलकाता में मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों का सबसे ज्यादा ध्यान वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर के आमने-सामने पर रही। अर्जुन ने अपना पहला ओवर काफी कसा हुआ डाला और वैभव को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। उस ओवर में सिर्फ पांच रन बने और वैभव केवल एक चौका जड़ पाए। अगले ओवर में वैभव ने अर्जुन की गेंदों पर लगातार तीन चौके जमा दिए। अरुण ने पहले स्पेल के दो ओवरों में सिर्फ 16 रन दिए।
दोनों के बीच गेंद और बल्ले की भिड़ंत ने क्रिकेट प्रेमियों में रोमांचित माहौल बना दिया। अर्जुन अपने दूसरे स्पेल में और भी अटैकिंग मोड में दिखे। उन्होंने आयुष लोहारूका और सूर्यज कश्यप के विकेट चटकाते हुए बिहार की पारी पर ब्रेक लगाया। अर्जुन ने मैच में कुल चार ओवर फेंके और 32 रन देकर दो बड़ी विकेट हासिल किए। उनकी पूरे मैच में लाइन और लय कंट्रोल में दिखी, जो गोवा के लिए अच्छा फैक्टर साबित हुआ।
वैभव के बाद कप्तान सकीबुल गनी ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 41 गेंदों में 60 रन बनाए। उनकी पारी में तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। गनी की पारी ने बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दूसरी ओर आकाश राज ने भी 31 गेंदों में 40 रन जोड़कर स्कोर को 180 तक पहुंचाया। 20 ओवरों में 7 विकेट पर 180 रन का स्कोर किसी भी टीम को टक्कर देने के लिए बड़ा था। टारगेट का पीछा करने उतरी गोवा की शुरुआत बेहद खराब रही।
ओपनर के तौर पर आए अर्जुन तेंदुलकर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे विकेट के रूप में अभिनव तेजराणा भी डेब्यू गेंद पर ही बोल्ड हो गए। गोवा शुरुआती झटकों से उबरने में महेनत करता दिखाई दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान सुयश प्रभुदेसाई क्रीज पर टिके और मैच का पूरा रुख बदल दिया। उन्होंने बेहद सधी हुई और जिम्मेदार पारी खेली। उनकी 46 गेंदों की 79 रन की पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे, जिसके बाद गोवा मैच में मजबूती से वापस आया।
कौन है मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष? अब उपाध्यक्ष और सचिव पदों की किस्मत होगी तय
ललित यादव ने भी आखिर ओवरों में 12 गेंदों में 21 रन बनाकर कप्तान का साथ दिया और टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया। मैच आखिरी ओवर में पहुंच गया था। जहां गोवा को 10 रन की जरूरत थी। 19.5 ओवर में चौका जड़कर गोवा ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। बिहार के गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की कि मैच आखिरी तक रोमांचक बना रहे, लेकिन जीत उनके हाथ से फिसल गई।
इस जीत के बाद गोवा की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक पांच में से तीन मैच जीते हैं। वहीं, बिहार को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम सबसे नीचे टिकी हुई है।