PM Modi in Gujarat: PM मोदी के लिए 26 मई की तारीख क्यों है खास, बताई ये बड़ी वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचने के बाद सोमवार सुबह वडोदरा में रोड शो किया। वहीं 26 मई को लेकर बताया ये खास वजह पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 26 May 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

वडोदरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचने के बाद सोमवार सुबह वडोदरा में रोड शो किया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने दाहोद में भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने संयंत्र से निर्मित पहले इलेक्ट्रिक इंजन को भी हरी झंडी दिखाई और एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने बताया कि 26 मई की तारीख उनके लिए क्यों खास है। दाहोद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज 26 मई है। 2014 में इसी तारीख को प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी।

दिन-रात देशवासियों की सेवा में...

पीएम ने कहा कि गुजरात के लोगों ने सबसे पहले आशीर्वाद दिया और फिर करोड़ों भारतीयों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि गुजरात के आप सभी लोगों ने मुझे खूब आशीर्वाद दिया और बाद में देश के करोड़ों लोगों ने भी मुझे आशीर्वाद देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद की शक्ति से ही पीएम मोदी दिन-रात देशवासियों की सेवा में लगे रहते हैं। इन वर्षों में देश ने ऐसे फैसले लिए हैं जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व हैं।

देश निराशा के अंधकार से निकलकर आत्मविश्वास

आगे पीएम ने कहा कि देश की प्रगति के लिए जो भी आवश्यक है, उसे भारत में ही बनाएं,क्योंकि ये समय की बड़ी मांग हैं।भारत आज मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। चाहे देश की जरूरत की वस्तुओं का उत्पादन हो या फिर हमारे देश में बने सामानों का दुनिया के अलग-अलग देशों में निर्यात, हमारे देश में बने सामानों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा, आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर आत्मविश्वास के प्रकाश में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं।

UP News: प्रयागराज में कोरोना की तैयारियों में जुटा स्वास्थ विभाग, राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी होने का इंतजार

Location : 

Published :