

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अभी तक कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन जिले में स्वास्थ विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
प्रयागराज में कोरोना की जांच व्यवस्था
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इसके बाद से ही प्रयागराज में स्वास्थ विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से अब तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है। उसके बाद भी जिले में स्वास्थ विभाग तैयारी में लगा हुआ है। कोरोना को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन आने के बाद तुरंत यह तैयारियां जिले में लागू हो जाएगी
कोरोना की जांच की व्यवस्था पूरी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के लैब में कोरोना की जांच की व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है। जांच किट पहले से ही उपलब्ध हो गई है। यदि जरूरत पड़ती है तो तत्काल जांच की जाएगी।
अस्पतालों में दोबारा दिखेगा वार्ड
स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरबी कमल ने बातचीत के दौरान बताया कि इस अस्पताल में कोविड वार्ड बनाया गया है। बड़ी संख्या में कोविड मरीजों का यहां इलाज किया जा रहा है। यदि शासन स्तर से कोविड वार्ड बनाने का आदेश आ रहा है तो इसके लिए टीम तैयार की गई है।
वहीं प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने कहा कि कोविड के खतरे से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार है। हमारी टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित है और संसाधन आदि भी पर्याप्त माना गया है।
यूपी में बढ़ रहे हैं कोविड केस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और नोएडा में कोविड के केस पाए गए हैं। बता दें कि गाजियाबाद में चार और नोएडा में एक मरीज कोरोना का पाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में आगे और भी मामले देखने को मिलेंगे। ऐसे हालत में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरियंट सर्दी जुखाम की तरह ही है और मरीज अपने आप ठीक हो रहे हैं। इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।
हालांकि यूपी का प्रयागराज जिला कोरोना के वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, जिले में कई व्यवस्थाएं भी की गई है जो आपातकालीन में काम आ सकती है।