

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में जुटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर कुछ बड़े अपडेट
गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश में अब भी गम और गुस्से का माहौल है। सरकार भी लगातार आतंक और पाकिस्तान के खिलाफ किसी बड़े एक्शन की तैयारी में जुटी हुई है। जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक बैठकों के दौर के साथ आतंक पर बड़ा प्रहार करने की योजना बनाई जा रही है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार के कड़े रुख को लेकर गुरूवार को कई बड़े अपडेट सामने आये हैं।
आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
सर्वदलीय बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह ने राष्ट्रपति को जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति और आतंक के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।
दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय द्वारा विदेशी राजदूतों के साथ भी बैठक की जा रही है। इसमें कई देशों के राजदूत शामिल हैं।
बताया जाता है कि इस बैठक में भारत ने 20 देशों के राजदूतों को आतंकी हमले की विस्तार से जानकारी भी दी।
माना जा रहा है इस बैठक में सरकार द्वारा तमाम देशों को आतंक के खिलाफ भारत के साथ एकजुट होकर सामने आने आह्वान किया गया। भारत सभी देशों को अपने पक्ष में करने में जुटा है।
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवैदी कल जम्मू कश्मीर जाएंगे। वे पहलगाम में उस स्थान का भी जायजा लेंगे, जहां आतंकियों ने 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की। इसके साथ ही आर्मी चीफ जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति का भी जाएंगे।
इसके साथ ही आर्मी चीफ कल जम्मू कश्मीर में सैन्य अफसरों के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें वे आतंक समेत पाकिस्तान से निपटने के लिये सेना को खास निर्देश दे सकते हैं।
भारत ने पहलगाम की आतंकी घटना के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के विरुद्ध बुधवार को कई सख्त फैसले लिये। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को भी रद्द कर दिया गया।
सिंधु समझौते को लेकर जल शक्ति मंत्रालय में भी गुरूवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कई गई।