Akhilesh Yadav: ‘कुछ काम ऊपरवाला करवाता है, वो होता चला जाता है’; ऐसा क्यों बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कुछ काम ऊपरवाला करवाता है…। उनके इस बयान के बाद लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर सपा प्रमुख ने ऐसा क्यों बोला। इस रिपोर्ट में जानिये अखिलेश यादव के इस बड़े बयान का मतलब

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 15 September 2025, 1:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है। सपा प्रमुख ने कहा कि ‘कुछ काम ऊपरवाला करवाता है, इसीलिए वो होता चला जाता है’। अखिलेश यादव के इस बयान ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने इस कथन के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसको अब तक अनेक लोग देख चुके हैं।

अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर लोगों की बढ़ती उत्सुकता के बीच डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप जान सकेंगे कि आखिर सपा प्रमुख ने ऐसा क्यों लिखा?

भव्य मंदिर का निर्माण
सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखे अपने बयान के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने उक्त बयान के साथ लिखा है ‘श्रीकेदारेश्वर महादेव मंदिर इटावा’।

अखिलेश और डिंपल या संकल्प
दरअसल, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में मशहूर लायन सफारी के निकट श्री केदारेश्वर महादेव के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने 7 मार्च, 2021 केदारेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया, तबसे निर्माण कार्य जारी है।

भगवान शिव को समर्पित मंदिर
मंदिर का निर्माण कार्य पिछले चार वर्षों से भी अधिक समय से लगातार जारी है और बताया जाता है कि निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है। भगवान शिव को समर्पित इस मंदिर को केदारनाथ की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।

'कृष्ण पुरुष शिला'
श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य शालिग्राम शिला को नेपाल से लाकर स्थापित किया गया है। विभिन्न तरह की शिलाओं द्वारा मंदिर निर्माण में महारत प्राप्त दक्षिण भारत के निपुण कारीगरों द्वारा इस मंदिर को निर्मित किया जा रहा है। मंदिर का निर्माण एक खास ग्रेनाइट पत्थर 'कृष्ण पुरुष शिला' से किया गया है जो पूरे विश्व में केवल तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पास ही मिलता है।

सबसे बड़ी खासियत
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस मंदिर के निर्माण में सीमेंट, सरिया, लोहा समेत किसी भी धातु और कृतिम वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। प्राकृतिक शिलाओं से मंदिर बन रहा है। श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर की आंतरिक और बाहरी साज-सज्जा का कार्य जारी है।

शिव भक्तों की आस्था का नया केंद्र
यहां जारी निर्माण कार्यों के बीच ही यह मंदिर शिव भक्तों की आस्था का नया केंद्र बन रहा है। यहां भक्तों के आने का सिलसिला लंबे समय से लगातार जारी है। कई खास अवसरों पर केदारेश्वर महादेव के भव्य मंदिर में आसपास से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहते हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हैं।

श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दूर-दूर से शिव भक्त अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचते रहते हैं और हर खास मौके पर पूजा अर्चना करते रहते हैं। बीते सावन माह में इस मंदिर में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर पहुंचे और उन्होंने एक साथ श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ ही गंगाजल भी चढ़ाया। महाशिवरात्रि पर भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

सपा प्रमुख की अनुभूति
दरअसल, सपा प्रमुख ने इसी मंदिर को लेकर सोशल मीडिया मंच पर अपनी अनुभूति को साझा किया और अपने संदेश में यह बताने की कोशिश की कि इस तरह के दिव्य और भव्य मंदिर बनावाने जैसे काम ऊपरवाला करवाता है, इसीलिए वो होता चला जाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 September 2025, 1:08 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.