NIA Raid: यूपी समेत 5 राज्यों में 15 जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये क्या है मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा देश के 5 राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 31 May 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली/गोरखपुर/ लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा देश के पांच राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। जांच एजेंसी द्वारा आंतकवादी गतिविधियों से जुड़ी सूचना को लेकर 5 राज्यों के कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।

एनआईए द्वारा जिन राज्यों में छापेमारी हो रही है, उनमें उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, हरियाणा समेत कुल पांच राज्य शामिल हैं।

वित्तीय लेन-देन और टेरर फंडिंग

जानकारी के मुताबिक एनआईए की छापेमारी किसी बड़े वित्तीय लेन-देन, टेरर फंडिंग समेत संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े मामले में हो रही है।

एनआईए का बयान बाकी

हालांकि, NIA ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे रहस्य और गहरा गया है।

गोरखपुर के खजनी में छापेमारी

गोरखपुर जिले के खजनी क्षेत्र के रावतडाड़ी गांव में शनिवार तड़के 4 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक विशेष टीम पहुंची। एनआईए टीम ने गांव में पहुंचकर पन्ना लाल यादव के घर पर अचानक छापेमारी शुरू की। एनआईए टीम को देखर इलाके में सनसनी फैल गई। यह गोपनीय ऑपरेशन इतना चौंकाने वाला था कि स्थानीय लोग और पड़ोसी हैरत में पड़ गए। आखिर क्या है इस छापेमारी का राज? और क्यों NIA की नजर पन्ना लाल और उनके परिवार पर पड़ी?

जिंद में जिम संचालक पर छापेमारी

गोरखपुर के अलावा हरियाणा के जिंद जिले में शनिवार सुबह पांच बजे एनआईए की एक टीम पहुंची और सेक्टर आठ में स्थित जिम संचालक कशिश के आवास पर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने जिम संचालक के घर का मुख्य द्वार बंद कर दिया और घर के सभी सदस्यों को अंदर ही रहने का निर्देश दिया। इसके बाद कशिश से गहन पूछताछ शुरू की गई।

एनआईए की जांच जारी

बताया जाता है कि जिंद में ये छापेमारी एक संदिग्ध बैंक लेनदेन से जुड़ी है, जिसमें कशिश ने अपने बैंक खाते से एक ऐसे खाते में राशि हस्तांतरित की, जो एनआईए की निगरानी में था। मामले में एनआईए की जांच जारी है।

नतीजों का इंतजार

गोरखपुर की ही तरह उत्तर प्रदेश, असम, बंगाल समेत 5 राज्यों के 15 जगहों पर एनआईए टीम छापेमारी कर रही है। एनआईए की इस छापेमारी में क्या कुछ सामने आता है, ये देखने वाली बात होगी।

Location : 
  • New Delhi:

Published : 
  • 31 May 2025, 2:30 PM IST