Himachal News: करसोग-गोहर में बादल फटने से हड़कंप, 4 की मौत कई लापता

प्रदेश में इस समय भारी बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई है। ऐसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 लापता बताए जा रहे।

Updated : 1 July 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

मंडी: हिमाचल प्रदेश में इस समय भारी बारिश के चलते भयंकर बाढ़ आ गई है। ऐसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 लापता बताए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  प्रदेश में जगह-जगह बादल फाटने से काफी तबाही हुई है। ऐसे मेंसराज क्षेत्र के बाड़ा में दो और तलवाड़ा में तीन लोग लापता हैं। बारा में चार और तलवाड़ा में एक लड़की को बचाया गया है। मंडी शहर में विभिन्न स्थानों से 11 लोगों को बचाया गया है। धर्मपुर के त्रियंबला में दो मकान और पांच गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। 26 मवेशियों की मौत हो गई।

नाले में बना एक मकान अचानक आई बाढ़

भद्राणा में चार मकान और तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन बारा और तलवाड़ा समेत क्षेत्र में हालात का जायजा ले रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मंडी के गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक मकान अचानक आई बाढ़ में बह गया। यहां मां-बेटी को बचा लिया गया, लेकिन सात लोग बाढ़ में बह गए।

प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक, बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मंडी जिले में हालात खराब कर दिए हैं। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। बाखली खड्ड पर 2008 में बना 16 मेगावाट का पटीकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। फिलहाल पावर हाउस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए तैयार है, लेकिन तेज बहाव के आगे टीम भी बेबस है।

16 मेगावाट पटीकरी बिजली परियोजना के बहने की खबर

सराज क्षेत्र के कुकलाह के पास 16 मेगावाट पटीकरी बिजली परियोजना के बह जाने की खबर है।यहां एक पुल और कुछ वाहन भी बह गए। वहीं, पंडोह डैम से 1.57 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के सभी पांच गेट खुलने से पंडोह बाजार जलमग्न होने लगा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी में आठ जगहों पर डैम टूटने की घटनाएं सामने आई हैं। शुरुआती आकलन में 500 करोड़ रुपये के नुकसान की बात सामने आई है।

Location : 
  • Himachal

Published : 
  • 1 July 2025, 4:22 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.