

गोरखपुर: शाहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, मोटरसाइकिल चोरी के दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद,पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: जनपद गोरखपुर के शाहपुर थाना पुलिस ने चोरी के अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों, हरिओम विश्वकर्मा और ऋषिमुनि विश्वकर्मा उर्फ अजय, को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहपुर के नेतृत्व में की गई।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्टर मुताबित 20 मई 2025 को कैंसर अस्पताल के पास से वादी की मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत पर थाना शाहपुर में मुकदमा संख्या 249/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में शाहपुर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणहरिओम विश्वकर्मा, पुत्र शिव कुमार विश्वकर्मा, निवासी साथीपार छपिया, थाना गीडा, जनपद गोरखपुर। आपराधिक इतिहास:मुकदमा संख्या 249/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना शाहपुर, गोरखपुर। मुकदमा संख्या 796/2017, धारा 147, 323, 504, 506, 452 भादवि, थाना सहजनवां, गोरखपुर।ऋषिमुनि विश्वकर्मा उर्फ अजय, पुत्र स्व. शंकर विश्वकर्मा, निवासी पिपरही, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर। आपराधिक इतिहास:मुकदमा संख्या 249/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस, थाना शाहपुर, गोरखपुर।बरामदगी
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि इससे अपराधियों के मनोबल को भी करारा झटका लगा है। पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना को बल मिला है। अधिकारियों के अनुसार, संबंधित अपराधियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है और सभी कानूनी पहलुओं का पालन करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
स्थानीय जनता ने शाहपुर पुलिस और जनपद गोरखपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। नागरिकों का मानना है कि ऐसी कार्रवाइयों से आम जनता का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत होता है तथा अपराधियों में भय का वातावरण बनता है।