ईदगाह में नमाज पर रोक, बृजमनगंज में विशेष समुदाय ने डीएम को सौंपा पत्र, मौके पर पहुंची SDM

महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज में ईद उल अजहा की नमाज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 6:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज में ईद उल अजहा की नमाज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विशेष समुदाय ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अपनी व्यथा बताई है।

सुहेल अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को डीएम को बताया कि वे पीढ़ियों से कब्रिस्तान के पास स्थित ईदगाह में ईद और ईद उल अजहा की नमाज अदा करते आ रहे हैं। इस बार नगर पंचायत बृजमनगंज ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने से रोक दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्र में उल्लेख किया गया है कि ईदगाह की जमीन को लेकर नगर पंचायत बृजमनगंज और सुहेल अहमद के बीच विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जब तक मामला न्यायालय में है, तब तक किसी को भी नमाज पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है।

जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे बृजमनगंज के अधिशासी अधिकारी को सौंप दिया है। मुस्लिम समाज की चिंता है कि कल ईद उल अजहा की नमाज कहां अदा की जाएगी।

जानकारी मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी पहुंच कर लोगों से बातचीत कर रही है।

क्या है विवाद

मुस्लिम समाज ने बताया कि वे पीढ़ियों से कब्रिस्तान के पास स्थित ईदगाह में ईद और ईद उल अजहा की नमाज अदा करते आ रहे हैं। इस बार नगर पंचायत बृजमनगंज ने ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने से रोक दिया है।

 

Location : 

Published :