“कोई मेरे लिए जेल तो जाए कामयाब बना दूंगा”…जो गए वो बन गए MP-MLA, ये क्या बोल गए हनुमान बेनीवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सांसद बेनीवाल का यह विवादित बयान वाला वीडियो राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 16 July 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

Politics: राजस्थान के फायरब्रांड नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच उनके विवादित बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि 'जो भी मेरे लिए जेल जाएगा, मैं उन सबको कामयाब कर दूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें ज्यादा दिन जेल में नहीं रहने दूंगा। मैं उनका केस भी लड़ूंगा। इधर, बेनीवाल का यह वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति में खूब चर्चा हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सांसद बेनीवाल का यह विवादित बयान वाला वीडियो राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।

अब डरने की जरूरत नहीं...

इस वीडियो में बेनीवाल एक कार्यक्रम में दबंग अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं कि 'अब डरने की जरूरत नहीं है। अगर पुलिस गुंडागर्दी करती है तो लोकतंत्र में जवाब देना सीखो।' बेनीवाल ने कहा कि मैं आपके पीछे खड़ा हूं, न डरना है और न दबना है। थाने में एक-दो घंटे भी रुक जाओ, क्या फ़र्क़ पड़ेगा? कौन सी मेहँदी उतर जाएगी?

जेल जाओगे तो नेता बन जाओगे..

इस वीडियो में बेनीवाल दबंग अंदाज़ में कहते दिख रहे हैं कि जो भी मेरे लिए जेल जाएगा, मैं उसे कामयाब बना दूँगा। मैं उन्हें ज़्यादा दिन जेल में नहीं रहने दूँगा और केस भी लड़ूँगा। बेनीवाल आगे कहते हैं कि थाने में रहोगे तो होशियार बन जाओगे। जेल जाओगे तो नेता बन जाओगे। इंदिरा गांधी के साथ जेल जाने वाले सांसद और विधायक बन गए, इसलिए तुम्हें भी डरने की ज़रूरत नहीं है।

बेनीवाल ने तंज कसा, अब जेल में भी अच्छा खाना मिलता है। इस दौरान बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि चिंता मत करो, तुम बाहर बेकार बैठे हो, खाना बाहर भी मिलता है। खाना जेल में भी मिलेगा, मिलावटी खाना बाहर मिलता है और अच्छा खाना जेल के अंदर मिलता है। आजकल हमने जेल के अंदर के खाने को बेहतर बना दिया है। आप वहां व्यायाम और ध्यान योग भी कर सकते हैं।

सांप को गले में डालकर कर था ये काम, फिर जो हुआ मचा हड़कंप

 

Location : 

Published :