सटीक, विश्वसनीय और साहसी रिपोर्टिंग है डाइनामाइट न्यूज़ की पहचान: पीयूष गोयल

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे, जबकि भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बतौर की-नोट स्पीकर कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में मीडिया को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 October 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

New Delhi: ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ के भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन गुरुवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल थे, जबकि भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डॉ. डी.वाई. चंद्रचूड़ ने बतौर की-नोट स्पीकर कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज राजेश बिंदल और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

मनोज टिबड़ेवाल आकाश का साहसिक फैसला

डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मनोज टिबड़ेवाल का दूरदर्शन की नौकरी छोड़कर अपना न्यूज चैनल शुरू करने का फैसला अत्यंत साहसिक था।

साहसी रिपोर्टिंग का दशक

पीयूष गोयल ने डाइनामाइट न्यूज़ की सटीक, विश्वसनीय और साहसी रिपोर्टिंग के प्रति दशक भर की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जनमत निर्माण, जवाबदेही बढ़ाने और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान देने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, और एक जीवंत लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता अनिवार्य है।

उन्होंने कहा, "जब प्रत्येक नागरिक समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करता है, तभी हम ‘विकसित भारत’ के विज़न को प्राप्त कर सकते हैं।" यह कथन उपस्थित श्रोताओं के साथ गहराई से जुड़ा, जिनमें अनेक युवा पत्रकार और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले परिवर्तनकारी लोग शामिल थे।

पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों को दोहराते हुए कहा कि 2047 तक 'विकसित भारत' के विज़न को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक का सक्रिय योगदान आवश्यक है। उन्होंने नौकरी चाहने वालों से नौकरी देने वालों की ओर बदलाव पर भी ज़ोर दिया, जो व्यक्तिगत सशक्तिकरण और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है।

इन्हें मिला यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड

कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली शूटर मनु भाकर, संघर्ष से सफलता के शिखर तक पहुंचने वाली हजारों महिलाओं की प्रेरणा और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक रुमा देवी, तथा भारत की युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर, महिला शतरंज ओलंपियाड में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने वाली दिव्या देशमुख को ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 October 2025, 6:10 PM IST