क्या आपके किचन में आटे का डिब्बा खाली है? जल्द करें ये काम, वरना झेलनी पड़ सकती पैसे की तंगी

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें किचन में कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए। इनमें से एक है आटे का डिब्बा। कुछ लोग अक्सर आटे का डिब्बा खाली होने के बाद उसे फिर से भर देते हैं। लेकिन यह सही नहीं है। यह एक बुरा संकेत है। इससे पैसे की तंगी होती है। पूरी जानकारी नीचे विस्तार से पढ़ें।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 5:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में वास्तु और ज्योतिष से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। उनमें से एक किचन से जुड़ी है। किचन को देवी अन्नपूर्णा (अन्न की देवी) और देवी लक्ष्मी (धन की देवी) का निवास माना जाता है। अगर देवी लक्ष्मी या देवी अन्नपूर्णा नाराज हो जाएं, तो व्यक्ति की सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति चली जाती है। ऐसे में हर कोई देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बनाए रखने की कोशिश करता है।

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें किचन में कभी भी खत्म नहीं होने देना चाहिए। इन्हीं में से एक है आटा का डिब्बा। अगर किचन में आटे का डिब्बा खाली हो जाए, तो यह एक बुरा संकेत है। इससे पैसों की तंगी होती है।

डिब्बा खत्म होने से पहले भर देना बेहतर

वास्तु और ज्योतिष के सिद्धांतों पर आधारित एक मान्यता है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में आटे का डिब्बा खत्म होने से पहले उसे फिर से भर दिया जाता है। वहां देवी अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी निवास करती हैं। ऐसा करने से घर में पैसों की दिक्कतें नहीं आतीं।

Purnima 2026 Date: पूर्णिमा 2026 की पूरी लिस्ट यहां देखें, जानें कब-कब हैं व्रत?

मान्यता क्या कहती है?

वैसे तो आटे को घर की बुनियादी ज़रूरतों और जीवन शक्ति का प्रतीक माना जाता है। लेकिन जब आटे का डिब्बा पूरी तरह से खाली हो जाता है, तो यह घर में कमी और खालीपन का संकेत देता है। यह खालीपन नेगेटिव एनर्जी को अपनी ओर खींचता है। यह धीरे-धीरे घर की फाइनेंशियल स्थिति पर असर डालने लगता है।

तंगी का संकेत

आटे का डिब्बा पूरी तरह से खाली होने के बाद उसे फिर से भरना यह बताता है कि घर में तंगी की स्थिति आ गई है, जहां जरूरी चीज़ें भी समय पर नहीं मिलतीं। इससे पैसे का आना-जाना रुक जाता है।

खुशहाली का लगातार बने रहना

इसके उलट, आटे के डिब्बों को हमेशा थोड़ा भरा रखना बहुतायत और लगातार आने-जाने का प्रतीक है। यह बताता है कि आपके घर में ज़रूरी चीज़ें हमेशा उपलब्ध हैं और उनका आना-जाना कभी नहीं रुकता।

आटे का डिब्बा भरने का सही तरीका

ज्योतिष कहते है कि आटे का डिब्बा खाली होने से पहले ही भर लेना चाहिए। इसे भरते समय कुछ नियमों का पालन करना भी ज़रूरी है:

  • इसे पूरी तरह खाली न करें: ध्यान रखें कि नया आटा तभी डालें जब डिब्बा में थोड़ा आटा बचा हो।
  • सफाई: किसी भी बुरी गंध को रोकने के लिए नया आटा डालने से पहले डिब्बा अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए।
  • ये डाले: आटे का डिब्बा भरते समय, एक या दो तुलसी के पत्ते या थोड़ा सा केसर डालने से धन बढ़ता है।

शनिवार को सरसों तेल का इस्तेमाल शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है ज्योतिष, आयुर्वेद और परंपरा

ध्यान रखें ये बात

इस पुरानी परंपरा को मानने से न सिर्फ़ आपका किचन व्यवस्थित रहता है बल्कि आपके सबकॉन्शियस मन में खुशहाली और भरपूरी का एहसास भी होता है। इससे आपकी ज़िंदगी में अच्छे फ़ाइनेंशियल बदलाव लाने में मदद मिल सकती है। अगली बार जब आप अपने किचन में हों, तो यह आसान सी बात याद रखें। अगर आपका आटे का डिब्बा भरा हुआ है, तो आपकी किस्मत भी अच्छी होगी।

डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई जानकारी पुरानी मान्यताओं और ज्योतिष पर आधारित है। हमारी वेबसाइट इस जानकारी को आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 December 2025, 5:21 PM IST